नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज छोटी बचच स्कीम की नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया. हालांकि, पीपीएफ, सुकन्या और किसान विकास पत्र के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अक्टूबर से दिसंबर 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रेट में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यानी इस पर अब आपको 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
-
PPF Interest Rates is same 7.1% since last 14 Quarters 😭😭 #MiddleClass 🖕 pic.twitter.com/9K5RG6ZRzV
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PPF Interest Rates is same 7.1% since last 14 Quarters 😭😭 #MiddleClass 🖕 pic.twitter.com/9K5RG6ZRzV
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) September 29, 2023PPF Interest Rates is same 7.1% since last 14 Quarters 😭😭 #MiddleClass 🖕 pic.twitter.com/9K5RG6ZRzV
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) September 29, 2023
नई दर की घोषणा होने के बाद ब्याज दर कुछ इस प्रकार होंगे
- पीपीएफ - 7.1 फीसदी
- केवीपी - 7.5 फीसदी
- एनएससी - 7.7 फीसदी
- सुकन्या समृद्धि योजना - 8 फीसदी
- एससीएसएस - 8.2 फीसदी
- एमआईएस - 7.4 फीसदी
यहां आपको यह भी बता दें कि अभी-अभी जो तिमाही बीतने वाली है, यानी जुलाई से सितंबर वाले अंतराल के लिए ब्याज दरों में 30बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की गई थी. इससे भी पहले अप्रैल से जून की अवधि में 70 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि देखी गई थी. इस अवधि में राष्ट्रीय बचत पत्र, जिसे एनएससी भी कहा जाता है, उसका ब्याज दर सात फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी तक कर दिया गया था. अभी भी यही रेट बरकरार है. इसी तरह से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी किया गया था. अभी भी यही दर बरकरार है. किसान विकास पत्र की दर भी उस समय 7.6 फीसदी तक किया गया था, अब भी वही दर है.
सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए पांच साल की आवर्ती जमा (आरडी) योजना पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दी है. हालांकि, पीपीएफ समेत अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वित्त मंत्रालय के शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, बचत जमा पर चार प्रतिशत और एक साल की सावधि जमा पर 6.9 प्रतिशत ब्याज पहले की तरह मिलता रहेगा.
दो साल और तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज सात प्रतिशत है जबकि पांच साल की सावधि जमा पर 7.5 प्रतिशत है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा. मासिक आय खाता योजना पर ब्याज 7.4 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर यह 7.7 प्रतिशत और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना पर 7.1 प्रतिशत है. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है और यह 115 महीनों में परिपक्व होगा. परिपत्र के अनुसार, लोकप्रिय बालिका योजना सुकन्या समृद्धि खाता पर ब्याज दर आठ प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है. सरकार हर तिमाही में, मुख्य रूप से डाकघरों में संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अधिसूचित करती है.
ये भी पढ़ें : E-Commerce: सेलर को होगा फायदा, इस त्योहारी बिक्री में 15 फीसदी उछाल की उम्मीद