ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर - शेयर बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1906 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रही. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही.

Share Market bse nse nifty rupees dollar price Gold Silver Rate
सोने के दाम चांदी के दाम
author img

By PTI

Published : Sep 15, 2023, 7:06 AM IST

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये के नुकसान के साथ 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 73000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1906 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "कॉमेक्स पर सोने की कीमत तीन सप्ताह के निचले स्तर पर गिर गई, क्योंकि ताजा अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व इस साल अपने मौद्रिक रुख को और सख्त कर सकता है.''

  • Sensex climbs 52.01 points to settle at 67,519; Nifty advances 33.10 points to hit fresh closing high of 20,103.10

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रुपया दो पैसे टूटकर 83.03 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.98 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.93 से 83.04 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.01 पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बृहस्पतिवार को भारतीय रुपया टूट गया. इससे बाहरी भुगतान पर असर पड़ सकता है.''

ये भी पढ़ें-

उन्होंने कहा, "हालांकि, घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख ने घरेलू मुद्रा में तेज गिरावट को रोक दिया.'' इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.77 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत बढ़कर 92.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52.01 अंक की तेजी दर्शाता 67,519 अंक पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 294.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये के नुकसान के साथ 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 73000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1906 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "कॉमेक्स पर सोने की कीमत तीन सप्ताह के निचले स्तर पर गिर गई, क्योंकि ताजा अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व इस साल अपने मौद्रिक रुख को और सख्त कर सकता है.''

  • Sensex climbs 52.01 points to settle at 67,519; Nifty advances 33.10 points to hit fresh closing high of 20,103.10

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रुपया दो पैसे टूटकर 83.03 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.98 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.93 से 83.04 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.01 पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बृहस्पतिवार को भारतीय रुपया टूट गया. इससे बाहरी भुगतान पर असर पड़ सकता है.''

ये भी पढ़ें-

उन्होंने कहा, "हालांकि, घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख ने घरेलू मुद्रा में तेज गिरावट को रोक दिया.'' इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.77 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत बढ़कर 92.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52.01 अंक की तेजी दर्शाता 67,519 अंक पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 294.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.