ETV Bharat / business

सोने में 231 रुपये की गिरावट, चांदी भी 287 रुपये टूटी - सोने की कीमत में गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 61,216 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

gold-silver-price-declines
सोने की कीमत में गिरावट
author img

By

Published : May 11, 2022, 8:23 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये के नुकसान के साथ 50,646 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 287 रुपये की गिरावट के साथ 60,929 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया नौ पैसे के सुधार के साथ 77.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोने का भाव तेजी के साथ 1,850 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.69 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर सूचकांक में कमजोरी के रुख और अमेरिकी बांड आय में गिरावट आने के कारण सोने की कीमतें गिरावट से उबर गईं.

रुपया में 10 पैसे का सुधार
अमेरिकी मुद्रा के अपने 20 वर्ष के उच्चतम स्तर से नीचे आने के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 77.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.17 के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान यह 77.17 से 77.31 प्रति डॉलर के बीच घूमने के बाद अंत में 10 पैसे की तेजी के साथ 77.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें- 'प्रिया फूड्स' को मिला 'FIEO' एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड

पिछले कारोबारी दिवस रुपया 77.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, इस सप्ताह की शुरुआत में नए सर्वकालिक निचले स्तर पर गिरने के बाद रुपया एक सीमित दायरे में मजबूत हुआ है. घरेलू मोर्चे पर बाजार प्रतिभागियों को बृहस्पतिवार को जारी होने वाली मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता बरतते देखा गया. सोमैया ने कहा, उम्मीद है कि यह संख्या (मुद्रास्फीति के आंकड़े) सात प्रतिशत से अधिक हो सकती हैं. अमेरिका से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों को भी जारी किया जाएगा और इसके भी ऊंचा रहने की उम्मीद है.

डॉलर सूचकांक 20 वर्ष के उच्चतम स्तर 104.49 प्रतिशत से नीचे रहा. छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.51 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 105.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये के नुकसान के साथ 50,646 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 287 रुपये की गिरावट के साथ 60,929 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया नौ पैसे के सुधार के साथ 77.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोने का भाव तेजी के साथ 1,850 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.69 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर सूचकांक में कमजोरी के रुख और अमेरिकी बांड आय में गिरावट आने के कारण सोने की कीमतें गिरावट से उबर गईं.

रुपया में 10 पैसे का सुधार
अमेरिकी मुद्रा के अपने 20 वर्ष के उच्चतम स्तर से नीचे आने के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 77.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.17 के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान यह 77.17 से 77.31 प्रति डॉलर के बीच घूमने के बाद अंत में 10 पैसे की तेजी के साथ 77.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें- 'प्रिया फूड्स' को मिला 'FIEO' एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड

पिछले कारोबारी दिवस रुपया 77.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, इस सप्ताह की शुरुआत में नए सर्वकालिक निचले स्तर पर गिरने के बाद रुपया एक सीमित दायरे में मजबूत हुआ है. घरेलू मोर्चे पर बाजार प्रतिभागियों को बृहस्पतिवार को जारी होने वाली मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता बरतते देखा गया. सोमैया ने कहा, उम्मीद है कि यह संख्या (मुद्रास्फीति के आंकड़े) सात प्रतिशत से अधिक हो सकती हैं. अमेरिका से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों को भी जारी किया जाएगा और इसके भी ऊंचा रहने की उम्मीद है.

डॉलर सूचकांक 20 वर्ष के उच्चतम स्तर 104.49 प्रतिशत से नीचे रहा. छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.51 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 105.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.