ETV Bharat / business

GG Engineering Limited: ₹99 करोड़ का फंड जुटाने जा रही ये कंपनी, बीएसई पर शेयर ₹1 में हैं लिस्टेड - जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड

GG Engineering Limited जल्द ही 99 करोड़ का फंड जुटाने जा रही. इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने मंजूरी भी दे दी है. बता दें कंपनी के शेयर 1 रुपये में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्टेड हैं. पढ़ें पूरी खबर...

GG Engineering Limited
जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली : जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीजीईएल) के निदेशक मंडल ने परिवर्तनीय वारंट के आवंटन के जरिए 99 करोड़ रुपये तक का कोष जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, निदेशक मंडल ने एक बैठक में धन जुटाने के लिए मंजूरी दे दी थी. हालांकि इसके लिए शेयरधारकों की अनुमति और अन्य वैधानिक मंजूरी लेना आवश्यक है.

वहीं, निदेशक मंडल ने अंशू जैन को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल दो सितंबर 2023 से एक सितंबर 2028 तक पांच साल का होगा. वीरेंद्र शर्मा कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है. वह भी दो सितंबर 2023 से कार्यभार संभालेंगे.

GG Engineering Limited
जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में गिरावट रही

बता दें, 5 रुपये से कम कीमत वाला यह स्मॉल कैप स्टॉक केवल बीएसई पर कारोबार के लिए उपलब्ध है. शेयर बाजार में इसके शेयर की कीमत 1 रुपये है. हालांकि आज इसके शेयरों में गिरावट देखी गई. इसके स्टॉक लगभग 2 फीसदी या 0.020 रुपये से गिरकर 1.16 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3.16 रुपये रहा है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 0.74 रुपये रहा है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 102.02 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीजीईएल) के निदेशक मंडल ने परिवर्तनीय वारंट के आवंटन के जरिए 99 करोड़ रुपये तक का कोष जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, निदेशक मंडल ने एक बैठक में धन जुटाने के लिए मंजूरी दे दी थी. हालांकि इसके लिए शेयरधारकों की अनुमति और अन्य वैधानिक मंजूरी लेना आवश्यक है.

वहीं, निदेशक मंडल ने अंशू जैन को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल दो सितंबर 2023 से एक सितंबर 2028 तक पांच साल का होगा. वीरेंद्र शर्मा कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है. वह भी दो सितंबर 2023 से कार्यभार संभालेंगे.

GG Engineering Limited
जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में गिरावट रही

बता दें, 5 रुपये से कम कीमत वाला यह स्मॉल कैप स्टॉक केवल बीएसई पर कारोबार के लिए उपलब्ध है. शेयर बाजार में इसके शेयर की कीमत 1 रुपये है. हालांकि आज इसके शेयरों में गिरावट देखी गई. इसके स्टॉक लगभग 2 फीसदी या 0.020 रुपये से गिरकर 1.16 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3.16 रुपये रहा है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 0.74 रुपये रहा है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 102.02 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.