नई दिल्ली : अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडाणी 113 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 बिलेनियर लिस्ट में चौथे नबंर पर थे. लेकिन Hindenburg रिपोर्ट आने के बाद से ही उनकी मुश्किलें शुरू हो गई. उनके शेयरों के वैल्यू गिरने लगे, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका परिणाम ये हो रहा है कि Gautam Adani की नेट वर्थ में लगातार कमी देखी जा रही है. हालिया फोर्ब्स बिलेनिर लिस्ट के अनुसार गौतम अडाणी 24वें पायदान पर खिसक आए हैं. वहीं उनकी नेट वर्थ में भी भारी गिरावट दर्ज किया गया है. कभी 113 अरब डॉलर की नेट वर्थ थी, आज महज 49.7 बिलियन डॉलर रह गया है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडाणी हालिया समय में 49.1 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ 25वें रैंक पर हैं. वहीं, इसी महीने की इसी तारीख को पिछले साल (19 फरवरी 2022) को Gautam Adani Net Worth 87.8 बिलियन डॉलर थी. जो बढ़ते-बढ़ते 26 अप्रैल 2022 को 125 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी. Gautam Adani की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब उनकी नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर के साथ पीक पर पहुंच गई. ये समय था 20 सितम्बर 2022. इस तरह इन आकड़ों से पता चलता है कि साल 2022 गौतम अडाणी के काफी अच्छा बीता. वहीं, नया साल 2023 अडाणी ग्रुप के लिए नई मुश्किलें लेकर आया. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश हुई, तभी से अडाणी समूह में उथल- पुथल मचा हुआ है. बीते साल 2022 में Gautam Adani दुनिया के अन्य अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे थे. इसके साथ ही टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे.
मुकेश अंबानी की नेट वर्थ : फोर्ब्स बिलेनिर लिस्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्री के सीईओ Mukesh Ambani दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप -10 में बने हुए हैं. वह फिलहाल 86.0 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ 8वें पायदान पर है. एक दिलचस्प बात ये है कि आज मुकेश अंबानी की जितनी नेट वर्थ है उससे भी ज्यादा गौतम अडाणी की Net Worth पिछले साल 2022 में (87.8 बिलियन डॉलर) थी.
पढ़ें : Loan on Adani Group: अडाणी ग्रुप पर कितना कर्ज, इसे चुकाने के लिए क्या कर रहा समूह, जानें यहां
पढ़ें : Adani Power : अडाणी ग्रुप को झटका, डीबी पावर प्लांट की डील निकली हाथ से