नई दिल्ली: जी कृष्णकुमार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. एक बयान में यह जानकारी दी गई. कृष्णकुमार ने अरुण कुमार सिंह की जगह ली है. जो अक्टूबर 2022 में अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद, गुप्ता अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. कृष्णकुमार अप्रैल 2025 तक या किसी अन्य नोटिस तक, जो भी पहले हो, एक आधिकारिक आदेश के अनुसार अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे.
जी कृष्णकुमार कौन हैं : वह देश में डाउनस्ट्रीम ईंधन खुदरा उद्योग में क्रांति लाने में बीपीसीएल के अग्रणी कार्य के मूल में रहे हैं. कृष्णकुमार एनआईटी (पूर्ववर्ती क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज), तिरुचिरापल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. इसके बाद उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की. फिर उन्होंने मुंबई से फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पोस्ट- ग्रेजुएशन किया है. वर्तमान में वह Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) के कार्यकारी निदेशक, व तेल प्रमुख के साथ अपने 36 साल के सहयोग में व्यवसायों और कार्यात्मक डोमेन में विविध नेतृत्व के अनुभव के साथ उद्योग के दिग्गज हैं.
भारतीय तेल उद्योग में पहली बार तकनीक का होगा इस्तेमाल: कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने सुविधा खुदरा बिक्री और प्रीमियम ईंधन में संगठन के ग्राहक-केंद्रित उद्यमों का नेतृत्व किया है और कंपनी में नई तकनीक और डिजिटल पहल शुरू करने वाले भी हैं, जो भारतीय तेल उद्योग में पहली बार है. बयान में कहा गया- उन्होंने पेट्रो कार्ड, स्मार्टफ्लीट, स्पीड, इन एंड आउट जैसे ब्रांडों को भी विकसित और पोषित किया, जो बाजार में बीपीसीएल के अलग-अलग ग्राहक मूल्य प्रस्ताव में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता रहे हैं, जो प्योर फॉर श्योर ग्राहक के वादे को मजबूत करते हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें: पेट्रोनेट, आईजीएल के लिये खुली पेशकश की स्थिति में आईओसी, गेल खरीद सकती हैं शेयर
पढ़ें: अरुण कुमार सिंह ने BPCL के नए चेयरमैन का पद संभाला, रामकृष्ण गुप्ता होंगे नए निदेशक