ETV Bharat / business

Flair Writing IPO से मुनाफा कमाने का आज लास्ट चांस, निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पांस - share bazar today update

Flair Writing IPO: फ्लेयर राइटिंग आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इस IPO में निवेशकों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है. आज इस आईपीओ के इश्यू को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है. पढ़ें पूरी खबर...(IPOs, primary market, Flair Writing IPO, Initial public offering)

Flair Writing IPO last day
सब्सक्राइब फ्लेयर राइटिंग आईपीओ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 11:53 AM IST

मुंबई: फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ बुधवार 22 नवंबर को सदस्यता के लिए खुला और आज शुक्रवार, 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, दोनों दिन इसे पूरा सब्सक्राइब किया गया है. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ सदस्यता की स्थिति दूसरे दिन 6.12 गुना है. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, फ्लेयर आईपीओ के खुदरा निवेशकों के हिस्से को 7.16 गुना, एनआईआई हिस्से को 10.05 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 1.36 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

आखिरी दिन निवेशकों उत्साह
बता दें, फ्लेयर राइटिंग आईपीओ सदस्यता स्थिति पहले दिन 2.18 गुना थी. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ मूल्य बैंड 5 रुपये के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर 288 रुपये से 304 रुपये की सीमा में निर्धारित किया गया है. फ्लेयर आईपीओ का लॉट साइज 49 इक्विटी शेयरों का है. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन अब तक 6.87 गुना ज्यादा निवेशकों ने सब्सक्राइब किया है.

Flair Writing IPO last day
सब्सक्राइब फ्लेयर राइटिंग आईपीओ

तीसरे दिन भी काफी अच्छा रिस्पांस
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, फ्लेयर आईपीओ को 10 बजकर 21 बजे मिनट पर ऑफर पर 1,44,13,188 शेयरों के मुकाबले 9,89,84,900 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ जीएमपी आज +82 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर अपने 82 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ बुधवार 22 नवंबर को सदस्यता के लिए खुला और आज शुक्रवार, 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, दोनों दिन इसे पूरा सब्सक्राइब किया गया है. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ सदस्यता की स्थिति दूसरे दिन 6.12 गुना है. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, फ्लेयर आईपीओ के खुदरा निवेशकों के हिस्से को 7.16 गुना, एनआईआई हिस्से को 10.05 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 1.36 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

आखिरी दिन निवेशकों उत्साह
बता दें, फ्लेयर राइटिंग आईपीओ सदस्यता स्थिति पहले दिन 2.18 गुना थी. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ मूल्य बैंड 5 रुपये के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर 288 रुपये से 304 रुपये की सीमा में निर्धारित किया गया है. फ्लेयर आईपीओ का लॉट साइज 49 इक्विटी शेयरों का है. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन अब तक 6.87 गुना ज्यादा निवेशकों ने सब्सक्राइब किया है.

Flair Writing IPO last day
सब्सक्राइब फ्लेयर राइटिंग आईपीओ

तीसरे दिन भी काफी अच्छा रिस्पांस
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, फ्लेयर आईपीओ को 10 बजकर 21 बजे मिनट पर ऑफर पर 1,44,13,188 शेयरों के मुकाबले 9,89,84,900 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. फ्लेयर राइटिंग आईपीओ जीएमपी आज +82 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर अपने 82 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 24, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.