ETV Bharat / business

fell Shares of all Adani group : अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर टूटे - fell Shares of all Adani group companies fell

शेयर बाजार में आंशिक तेजी के बीच अडाणी समूह की सभी दस कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

Gautam Adani
गौतम अडाणी
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई में अडाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि अडाणी ट्रांसमिशन को भी 4.98 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा. अडाणी विल्मर के शेयर 4.93 प्रतिशत की गिरावट पर रहे जबकि अडाणी टोटल गैस में 4.91 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया.

समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी का शेयर 4.60 प्रतिशत गिरा जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी में 4.40 प्रतिशत की गिरावट रही. अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.43 प्रतिशत, एसीसी में 1.01 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 0.99 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 0.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान अडाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर निचले सर्किट तक पहुंच गए थे. अडाणी समूह के शेयरों के उलट बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ.

गत 24 जनवरी को अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस रिपोर्ट में समूह पर शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे लेकिन समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

बता दें कि गत 24 जनवरी को अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस रिपोर्ट में समूह पर शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे लेकिन समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

डाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी- गौतम अडाणी की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने राघव बहल-प्रवर्तित डिजिटल आर्थिक समाचार मंच क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लि. की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब 48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने इस अधिग्रहण को पूरा कर लिया है. इसकी घोषणा पिछले साल मई में की गई थी. कंपनी ने कहा कि 47.84 करोड़ रुपये का यह अधिग्रहण सौदा 27 मार्च को पूरा हुआ. क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया समाचार मंच ब्लूमबर्ग क्विंट का संचालन करती है जिसे अब 'बीक्यू प्राइम' कहा जाता है.

ये भी पढ़ें - Share Market Update : सेंसेक्स 137.55 अंक चढ़ा, निफ्टी में 46 अंक की मजबूती

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई में अडाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि अडाणी ट्रांसमिशन को भी 4.98 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा. अडाणी विल्मर के शेयर 4.93 प्रतिशत की गिरावट पर रहे जबकि अडाणी टोटल गैस में 4.91 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया.

समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी का शेयर 4.60 प्रतिशत गिरा जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी में 4.40 प्रतिशत की गिरावट रही. अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.43 प्रतिशत, एसीसी में 1.01 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 0.99 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 0.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान अडाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर निचले सर्किट तक पहुंच गए थे. अडाणी समूह के शेयरों के उलट बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ.

गत 24 जनवरी को अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस रिपोर्ट में समूह पर शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे लेकिन समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

बता दें कि गत 24 जनवरी को अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस रिपोर्ट में समूह पर शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे लेकिन समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

डाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी- गौतम अडाणी की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने राघव बहल-प्रवर्तित डिजिटल आर्थिक समाचार मंच क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लि. की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब 48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने इस अधिग्रहण को पूरा कर लिया है. इसकी घोषणा पिछले साल मई में की गई थी. कंपनी ने कहा कि 47.84 करोड़ रुपये का यह अधिग्रहण सौदा 27 मार्च को पूरा हुआ. क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया समाचार मंच ब्लूमबर्ग क्विंट का संचालन करती है जिसे अब 'बीक्यू प्राइम' कहा जाता है.

ये भी पढ़ें - Share Market Update : सेंसेक्स 137.55 अंक चढ़ा, निफ्टी में 46 अंक की मजबूती

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 27, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.