इस्लामाबाद: पाकिस्तान की प्रमुख एयरलाइन Pakistan International Airline (PIA) का अकाउंट फ्रीज (बंद) कर दिया गया है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी एयरलाइन ने 2 बिलियन (पाकिस्तानी रुपया) से अधिक कर का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) ने यह कदम उठाया है. पिछले साल जनवरी में, एफबीआर ने 26 अरब रुपये का टैक्स डिफॉल्टर पाए जाने के बाद पीआईए के 53 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था.
पीआईए ने एफबीआर को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही करों का भुगतान कर देगा. जिसके बाद उन बंद खातों को फिर से बहाल कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, पीआईए पर एफबीआर का करीब 2.8 अरब रुपये टैक्स बकाया है. हालांकि, डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन का दावा है कि उसका बकाया लगभग 1.3 अरब रुपये है.
तेल कंपनी ने ईंधन देने के किया इनकार
एआरवाई न्यूज ने आगे बताया कि न सिर्फ पाकिस्तानी एयरलाइन का अकाउंट फ्रीज हुआ है बल्कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने तीन पीआईए विमानों के लिए ईंधन उपलब्ध कराने से भी इनकार कर दिया. जिससे पीके-309 इस्लामाबाद-कराची, पीके-330 कराची-मुल्तान और पीके-739 मुल्तान-जेद्दा सहित निर्धारित उड़ानें बाधित हो गईं हैं.
पीआईए के प्रवक्ता ने कहा-
'वह अकाउंट्स की बहाली के लिए सरकारी स्तर पर FBR से संपर्क कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि पीआईए का बैंक अकाउंट बंद होने से इसके फ्लाइट्स की उड़ानें बाधित नहीं होंगी.'
PIA के निजीकरण पर विचार
द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पिछले सप्ताह पीआईए की हालत इतनी खराब हो गई थी कि एक दिन के संचालन के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कैसे पीआईए के घाटे को रोका जाए. जो कि 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपया हो गया है. इसके लिए एक सरकार तय सीमा के अंदर पुनर्गठन योजना बनाने पर विचार कर रही है. साथ ही PIA के निजीकरण के बारे में भी सोचा जा रहा है.
फिजिकल ऑडिट के लिए यूरोपियन यूनियन टीम पहुंचेगी पाकिस्तान
एआरवाई न्यूज के अनुसार, इससे पहले, देश की प्रमुख एयरलाइन पीआईए का निदेशक मंडल वित्तीय कठिनाइयों के चलते कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ा पाया था. इसके अलावा, यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) की टीम सितंबर में फिजिकल ऑडिट के लिए पाकिस्तान पहुंचेगी.