ETV Bharat / business

EPFO ने अप्रैल से अक्टूबर के बीच एक्सचेंज ट्रेड फंड में ₹27,105 करोड़ का किया निवेश - एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

EPFO invested n exchange trade funds in Apr-Oct- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को संसद में बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर तक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 27,105 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

EPFO
ईपीएफओ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में बताया चालू वित्त वर्ष में हुए निवेश की जानकारी दी है. उन्होंने संसद में कहा कि रिटायरमेंट फंड बॉडी इंप्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर तक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 27,105 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. श्रम और रोजगार राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ईटीएफ में 53,081 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो 2021-22 में 43,568 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके जवाब के अनुसार, निकाय ने 2016-17 में ईटीएफ में 14,983 करोड़ रुपये, 2017-18 में 24,790 करोड़ रुपये, 2018-19 में 27,974 रुपये, 2019-20 में 31,501 करोड़ रुपये और 2020-21 में 32,071 रुपये का निवेश किया था.

ईपीएफओ ब्लू-चिप कंपनी में नहीं करता निवेशऑ
रामेश्वर तेली ने सदन को बताया कि ईपीएफओ किसी भी ब्लू-चिप कंपनी के स्टॉक सहित व्यक्तिगत शेयरों में सीधे निवेश नहीं करता है. उन्होंने सदन को बताया कि इसने समय-समय पर निकाय कॉरपोरेट्स में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए विशेष रूप से बनाए गए ईटीएफ में भी निवेश किया है. उन्होंने कहा कि निकाय सरकार द्वारा अधिसूचित निवेश पैटर्न के अनुसार धन निवेश करता है. 31 मार्च, 2022 तक ईपीएफओ द्वारा प्रबंधित विभिन्न फंडों का कुल ट्रेजरी 18.30 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें से 8.70 फीसदी ईटीएफ में और 91.30 फीसदी ऋण निवेश में निवेश किया गया है, जिसमें भारत का सार्वजनिक खाता भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में बताया चालू वित्त वर्ष में हुए निवेश की जानकारी दी है. उन्होंने संसद में कहा कि रिटायरमेंट फंड बॉडी इंप्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर तक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 27,105 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. श्रम और रोजगार राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ईटीएफ में 53,081 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो 2021-22 में 43,568 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके जवाब के अनुसार, निकाय ने 2016-17 में ईटीएफ में 14,983 करोड़ रुपये, 2017-18 में 24,790 करोड़ रुपये, 2018-19 में 27,974 रुपये, 2019-20 में 31,501 करोड़ रुपये और 2020-21 में 32,071 रुपये का निवेश किया था.

ईपीएफओ ब्लू-चिप कंपनी में नहीं करता निवेशऑ
रामेश्वर तेली ने सदन को बताया कि ईपीएफओ किसी भी ब्लू-चिप कंपनी के स्टॉक सहित व्यक्तिगत शेयरों में सीधे निवेश नहीं करता है. उन्होंने सदन को बताया कि इसने समय-समय पर निकाय कॉरपोरेट्स में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए विशेष रूप से बनाए गए ईटीएफ में भी निवेश किया है. उन्होंने कहा कि निकाय सरकार द्वारा अधिसूचित निवेश पैटर्न के अनुसार धन निवेश करता है. 31 मार्च, 2022 तक ईपीएफओ द्वारा प्रबंधित विभिन्न फंडों का कुल ट्रेजरी 18.30 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें से 8.70 फीसदी ईटीएफ में और 91.30 फीसदी ऋण निवेश में निवेश किया गया है, जिसमें भारत का सार्वजनिक खाता भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.