नयी दिल्ली: आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ धन शोधन की अपनी जांच के तहत लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी), चीन के एक नागरिक, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इन चारों व्यक्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है.
उन्हें यहां एक अदालत में पेश किये जाने की उम्मीद है, जहां प्रवर्तन निदेशालय उन्हें अपनी हिरासत में देने का अनुरोध करेगा. एजेंसी ने कंपनी और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पिछले साल जुलाई में छापा मारा था तथा चीनी नागरिकों एवं कई भारतीय कंपनियों की संलिप्तता वाले एक बड़े धन शोधन गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. केंद्रीय एजेंसी ईडी ने तब आरोप लगाया था कि वीवो ने भारत में कर की अदायगी से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये अवैध रूप से चीन भेज दिए. ईडी ने एक दिन पहले ही 9 अक्टूबर को इन आरोपियों के यहां छापा मारा था और उनके यहां से 10 लाख रुपये से ज्यादा का कैश जब्त किया था. गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक का नाम गआंगवेन क्यांग उर्फ एंड्रयू कुआंग बताया गया है.