ETV Bharat / business

LAYOFF NEWS: DISNEY में 7,000 कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है वजह - Disney Plus subscribers decline

कई कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है. इसमें एक और नया नाम Disney का जुड़ गया है. जिसने अपने 7 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. छंटनी की क्या वजह है, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

DISNEY  OWNER
डिज्नी ने 7000 कर्मचारियों की छंटनी
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:17 AM IST

नई दिल्ली : कई सारी टेक दिग्गज कंपनियों में छंटनी के बाद अब एंटरटेनमेंट कंपनी में भी छंटनी शुरू हो गई है. Disney ने अपने 7 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने यह जानकारी दी. इगर ने पिछले साल ही सीईओ का पद संभाला है. कंपनी ने यह फैसला आर्थिक मंदी को ध्यान में रख कर लिया है. ऐसे ही अन्य कंपनियां (जूम, माइक्रोसॉफ्ट, डेल, बायजू) खर्चों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.

छंटनी का कारण
Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 प्रतिशत की कमी देखी गई है, इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. दिसंबर में Netflix के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला था तो वहीं, डिज्नी प्लस ने अपने सब्सक्राइबर्स खो दिए थे. Netflix ने खर्चों को कम करने के लिए छंटनी के बजाए यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग पर रोक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी के इस कदम से सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Disney Company CEO Bob Iger
Disney कंपनी के सीईओ बॉब इगर

Disney में कर्मचारियों की संख्या
1 अक्टूबर तक डिज्नी के पास लगभग 220,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 166,000 अमेरिका में काम करते थे. 7,000 नौकरियों की कटौती इसके वैश्विक कार्यबल के लगभग 3 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करती है. बॉब इगर ने कहा, 'मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है.' छंटनी के माध्यम से कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ग्राहकों की धीमी वृद्धि हुई है. Disney Plus के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग मीडिया यूनिट को एक बिलियन डॅालर से अधिक का नुकसान हुआ. एक प्रतिशत यूजर्स भी घट गए. इसलिए कंपनी छंटनी कर रही है.

नई दिल्ली : कई सारी टेक दिग्गज कंपनियों में छंटनी के बाद अब एंटरटेनमेंट कंपनी में भी छंटनी शुरू हो गई है. Disney ने अपने 7 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने यह जानकारी दी. इगर ने पिछले साल ही सीईओ का पद संभाला है. कंपनी ने यह फैसला आर्थिक मंदी को ध्यान में रख कर लिया है. ऐसे ही अन्य कंपनियां (जूम, माइक्रोसॉफ्ट, डेल, बायजू) खर्चों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.

छंटनी का कारण
Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 प्रतिशत की कमी देखी गई है, इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. दिसंबर में Netflix के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला था तो वहीं, डिज्नी प्लस ने अपने सब्सक्राइबर्स खो दिए थे. Netflix ने खर्चों को कम करने के लिए छंटनी के बजाए यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग पर रोक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी के इस कदम से सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Disney Company CEO Bob Iger
Disney कंपनी के सीईओ बॉब इगर

Disney में कर्मचारियों की संख्या
1 अक्टूबर तक डिज्नी के पास लगभग 220,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 166,000 अमेरिका में काम करते थे. 7,000 नौकरियों की कटौती इसके वैश्विक कार्यबल के लगभग 3 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करती है. बॉब इगर ने कहा, 'मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है.' छंटनी के माध्यम से कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ग्राहकों की धीमी वृद्धि हुई है. Disney Plus के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग मीडिया यूनिट को एक बिलियन डॅालर से अधिक का नुकसान हुआ. एक प्रतिशत यूजर्स भी घट गए. इसलिए कंपनी छंटनी कर रही है.

पढ़ें : Byju's Layoffs: बायजूस में छंटनी का सिलसिला जारी, सेकंड फेज में 1,500 कर्मचारी बाहर

पढ़ें : layoff 2023 : छंटनी का दौर जारी, अमेजन और सोफोस में हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

पढ़ें : Layoff news 2023 : एक पखवाड़े में 24 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया नौकरी से, 2022 में कुल इतने कर्मचारियों पर गिरी गाज

पढ़ें : Google Alphabet Layoffs: गूगल दुनिया भर में लगभग 12 हजार कर्मचारियों की करेगा छंटनी

पढ़ें : layoffs news : नए साल में टेक कंपनियों पर छाया मंदी का भूत, जानिए कहां चल रहा छंटनी का दौर...

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.