ETV Bharat / business

DGCA ने SpiceJet को दी खुशखबरी, निगरानी व्यवस्था से हटाया, शेयर के भाव में 5 फीसदी का उछाल - स्पाइसजेट पर डीजीसीए का फैसला

विमानन नियामक डीजीसीए के एक फैसले से स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आया उछाल. 5 फीसदी तक बढ़ें शेयर के भाव. डीजीसीए ने आखिर ऐसा कौन सा फैसला सुना दिया. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

DGCA Decision on SpiceJet
स्पाइसजेट
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रही एयरलाइन को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था.

अधिकारी ने कहा, 'ऐसे में पूरे भारत में 11 स्थानों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े की 51 जांच की गईं. इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया. डीजीसीए दलों ने 95 टिप्पणियां कीं.' उन्होंने कहा कि निष्कर्ष सामान्य प्रकृति के थे और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उन्हें महत्वपूर्ण नहीं माना.

DGCA
विमानन नियामक डीजीसीए

अधिकारी ने कहा डीजीसीए दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर एयरलाइन ने उचित कार्रवाई की, जिसके चलते स्पाइसजेट को डीजीसीए की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है. इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने 11 जुलाई को बताया था कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत रखा है. उस दिन इस खबर के बारे में एयरलाइन ने इनकार किया था. संपर्क करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था, 'जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है.'

SpiceJet  Share
आज शेयर मार्केट में स्पाइसजेट के शेयर का प्रदर्शन

डीजीसीए के इस फैसले के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में उछाल देखा गया. अचानक से इसके शेयर के खरीदार बढ़ गए. मंगलवार को इसके शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके शेयर 29.70 रुपये के लेवल से शुरू हए जो और 31 रुपये के लेवल तक चला गया था. हालांकि 29.87 रुपये पर स्पाइसजेट के शेयर बंद हुए.

ये भी पढ़ें-

(भाषा इनपुट के साथ)

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रही एयरलाइन को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था.

अधिकारी ने कहा, 'ऐसे में पूरे भारत में 11 स्थानों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े की 51 जांच की गईं. इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया. डीजीसीए दलों ने 95 टिप्पणियां कीं.' उन्होंने कहा कि निष्कर्ष सामान्य प्रकृति के थे और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उन्हें महत्वपूर्ण नहीं माना.

DGCA
विमानन नियामक डीजीसीए

अधिकारी ने कहा डीजीसीए दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर एयरलाइन ने उचित कार्रवाई की, जिसके चलते स्पाइसजेट को डीजीसीए की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है. इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने 11 जुलाई को बताया था कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत रखा है. उस दिन इस खबर के बारे में एयरलाइन ने इनकार किया था. संपर्क करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था, 'जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है.'

SpiceJet  Share
आज शेयर मार्केट में स्पाइसजेट के शेयर का प्रदर्शन

डीजीसीए के इस फैसले के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में उछाल देखा गया. अचानक से इसके शेयर के खरीदार बढ़ गए. मंगलवार को इसके शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके शेयर 29.70 रुपये के लेवल से शुरू हए जो और 31 रुपये के लेवल तक चला गया था. हालांकि 29.87 रुपये पर स्पाइसजेट के शेयर बंद हुए.

ये भी पढ़ें-

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Jul 25, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.