ETV Bharat / business

Adani Power : अडाणी ग्रुप को झटका, डीबी पावर प्लांट की डील निकली हाथ से

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही अडाणी ग्रुप को झटके पर झटके लग रहे हैं. इसमें एक और झटका शामिल हो गया है. अडाणी पावर ने इस सौदे को पूरा करने के लिए चार बार का समयकाल भी बढ़ाया था लेकिन इसके बावजूद भी वो सौदा पूरा न हो सका. आइए जानते हैं इस सौदे के बारे में.

Gautam adani
गौतम अडाणी
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 2:52 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी पावर लिमिटेड 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर की ताप बिजली परिसंपत्तियों को खरीदने का सौदा पूरा करने में विफल रही है. अडाणी पावर ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया, 'हम सूचित करना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को हुए सहमति पत्र के तहत अंतिम तारीख बीत गई है.' अडाणी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है. कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र है.

सौदे की तारीख 4 बार बढ़ाई गई : सौदे की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक अडाणी पावर ने कोई जवाब नहीं दिया था. गौरतलब है कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया और संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में तेज गिरावट हुई. डीबी पावर के अधिग्रहण के लिए शुरुआती एमओयू 31 अक्टूबर 2022 में हुआ था. इसके बाद सौदा पूरा करने की अंतिम तारीख को चार बार बढ़ाया जा चुका है.

Adani Power का तिमाही नतीजा : दिसबंर 2022 तिमाही में अडाणी पावर के नतीजे काफी निराशाजनक थे. कंपनी का नेट प्राफिट घटकर 8.77 करोड़ रुपए रह गया था. खर्च ज्यादा होने के कारण कंपनी का Net Profit गिर गया था. गौरतलब है कि एक साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्राफिट 218.9 करोड़ रुपए था.

नई दिल्ली : अडाणी पावर लिमिटेड 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर की ताप बिजली परिसंपत्तियों को खरीदने का सौदा पूरा करने में विफल रही है. अडाणी पावर ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया, 'हम सूचित करना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को हुए सहमति पत्र के तहत अंतिम तारीख बीत गई है.' अडाणी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है. कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र है.

सौदे की तारीख 4 बार बढ़ाई गई : सौदे की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक अडाणी पावर ने कोई जवाब नहीं दिया था. गौरतलब है कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया और संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में तेज गिरावट हुई. डीबी पावर के अधिग्रहण के लिए शुरुआती एमओयू 31 अक्टूबर 2022 में हुआ था. इसके बाद सौदा पूरा करने की अंतिम तारीख को चार बार बढ़ाया जा चुका है.

Adani Power का तिमाही नतीजा : दिसबंर 2022 तिमाही में अडाणी पावर के नतीजे काफी निराशाजनक थे. कंपनी का नेट प्राफिट घटकर 8.77 करोड़ रुपए रह गया था. खर्च ज्यादा होने के कारण कंपनी का Net Profit गिर गया था. गौरतलब है कि एक साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्राफिट 218.9 करोड़ रुपए था.

(पीटीआई - भाषा)

पढ़ें: Adani Group Investors : 20 दिनों में 75 फीसदी डूबा निवेशकों का पैसा, अब अडाणी ने उठाया बड़ा कदम

Last Updated : Feb 16, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.