बेंगलुरु (कर्नाटक) : रक्षा क्षेत्र की नवरत्न पीएयसू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लगभग 3,289 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. जो जुलाई और अगस्त 2023 के दौरान प्राप्त हुए हैं. ये ऑर्डर रक्षा व गैर-रक्षा से जुड़ा हुआ है.
ये ऑर्डर विभिन्न इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति के लिए हैं. इनमें लो लेवल लाइट वेट रडार, सोनार्स, आईएफएफ सिस्टम, सैटकॉम सिस्टम, ईओ/आईआर पेलोड, टीआरएम/डीटीआरएम, जैमर, एनक्रिप्टर, डेटा लिंक सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम, डायरेक्टेड एनर्जी सिस्टम के लिए रडार, सेमी रग्ड टेलीफोन एक्सचेंज शामिल हैं. कंपनी के प्रतिनिधियों ने आगे कहा, इसके अलावा सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और अलग तरह के रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, एएमसी और स्पेयर्स आदि भी शामिल है.
Bharat Electronics Limited (बीईएल) के बेंगलुरु हेडक्वाटर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इन आडर्स में शुक्रवार को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) की तरफ से 1,075 करोड़ रुपये का एलओआई (Letter of Intent)/ ऑर्डर भी शामिल है. जिसमें बेड़े समर्थन जहाजों के लिए सीएमएस, संचार प्रणाली, ईडब्ल्यू सिस्टम और अन्य सेंसर की आपूर्ति शामिल है. इस ऑर्डर का मकसद पब्लिक सेक्टर की रक्षा कंपनियों को मजबूत करना है.
बता दें, इस ऑर्डर से पहले भी BEL को 8,091 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ है. इस नए ऑर्डर के साथ बीईएल को वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 11,380 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.