मुंबई: क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार बृहस्पतिवार को तेज रहा. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में तेजी देखी गयी. बिटकॉइन 0.84% उछलकर 41,718.99 डॉलर पर कारोबार करता देखा गया. पिछले कुछ समय से देखा जाए तो गिरावट के बाद मार्केट में पिछले 24 घंटे के दौरान कीमतों में अचानक से तेजी आयी.
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में 0.32 फीसदी का उछाल देखा गया. इस उछाल के बाद 1.93 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप हो गया. मार्केट में सभी करेंसी में उछाल देखा गया. ये एक फीसदी से कम या एक फीसदी तक के उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.
मार्केट रिपोर्ट के अनुसार बिटकॉइन 0.84 प्रतिशत बढ़कर 41718.99 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. इथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी ईथर के दाम में पिछले 24 घंटों में 0.38 प्रतिशत का उछाल देखा गया. उछाल के बाद यह बढ़कर 3101.13 डॉलर पर पहुंच गया. एवलॉच(Avalanche),Shibu Inu, सोलाना, एक्सआरपी और डॉजकॉइन की कीमत में गिरावट देखी गयी. वहीं, Shibu Inu में 1.01 फीसदी की गिरावट रही.
ये भी पढ़ें- Share Market Updates : बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 874 अंक उछला
गौरतलब है कि इससे पहले प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट दिखी. बिटकॉइन (Bitcoin), सोलाना (Solana) और एक्सआरपी (XRP) में से प्रत्येक में दो प्रतिशत तक की गिरावट आई, जबकि शीबा इनु (Shiba Inu) और ऐवलैन्च (Avalanche) में एक प्रतिशत की गिरावट आई. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में मामूली लाभ के साथ 1.92 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था. हालांकि, कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर 90.79 बिलियन डॉलर हो गया.