ETV Bharat / business

Export-Import Data: देश का निर्यात बीते वित्त वर्ष से 6 फीसदी से बढ़ा, कुल एक्सपोर्ट 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर

भारत के वस्तु और सेवाओं का निर्यात (India Export of Goods and Services) पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 6 फीसदी बढ़ा है. जिससे 2022-23 में एक्सपोर्ट 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं आयात भी 16 फीसदी से बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

India Exports
भारत का निर्यात और निर्यात
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय निर्यात को लेकर एक अच्छी खबर है. पिछले साल की निर्यात की तुलना में इस साल एक्सपोर्ट 6 फीसदी बढ़ा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने गुरुवार को कहा कि देश का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 6 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 447 अरब डॉलर रहा. इसी के साथ देश से कुल निर्यात 2022-23 में 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, औषधि, रसायन और समुद्री उत्पादों के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन से निर्यात अच्छा रहा है.

आयात 16 फीसदी से बढ़ा : इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में निर्यात 422 अरब डॉलर था. देश का आयात भी आलोच्य वित्त वर्ष में 16.5 फीसदी बढ़कर 714 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले 2021-22 में 613 अरब डॉलर था. गोयल ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात नई ऊंचाई पर पहुंचा है और 2022-23 में 14 फीसदी बढ़कर 770 अरब डॉलर रहा जो 1 साल पहले 676 अरब डॉलर था.

देश का कुल निर्यात 770 अरब डॉलर : मंत्री ने रोम में संवाददाताओं से कहा कि भारत का निर्यात के मामले में प्रदर्शन शानदार रहा है. देश से कुल निर्यात 2022-23 में 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 14 फीसदी अधिक है. 2020 में यह 500 अरब डॉलर और 2021-22 में 676 अरब डॉलर था. देश का सेवा निर्यात भी 2022-23 में 27.16 प्रतिशत बढ़कर 323 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 254 अरब डॉलर था. उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में भारत के अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार का संकेत है.

नई दिल्ली : भारतीय निर्यात को लेकर एक अच्छी खबर है. पिछले साल की निर्यात की तुलना में इस साल एक्सपोर्ट 6 फीसदी बढ़ा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने गुरुवार को कहा कि देश का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 6 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 447 अरब डॉलर रहा. इसी के साथ देश से कुल निर्यात 2022-23 में 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, औषधि, रसायन और समुद्री उत्पादों के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन से निर्यात अच्छा रहा है.

आयात 16 फीसदी से बढ़ा : इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में निर्यात 422 अरब डॉलर था. देश का आयात भी आलोच्य वित्त वर्ष में 16.5 फीसदी बढ़कर 714 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले 2021-22 में 613 अरब डॉलर था. गोयल ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात नई ऊंचाई पर पहुंचा है और 2022-23 में 14 फीसदी बढ़कर 770 अरब डॉलर रहा जो 1 साल पहले 676 अरब डॉलर था.

देश का कुल निर्यात 770 अरब डॉलर : मंत्री ने रोम में संवाददाताओं से कहा कि भारत का निर्यात के मामले में प्रदर्शन शानदार रहा है. देश से कुल निर्यात 2022-23 में 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 14 फीसदी अधिक है. 2020 में यह 500 अरब डॉलर और 2021-22 में 676 अरब डॉलर था. देश का सेवा निर्यात भी 2022-23 में 27.16 प्रतिशत बढ़कर 323 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 254 अरब डॉलर था. उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में भारत के अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार का संकेत है.

(पीटीआई -भाषा)

पढ़ें : Electronics Exports : भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात ₹1,85,000 करोड़ के पार, मोबाइल एक्सपोर्ट की इतनी रही हिस्सेदारी

Last Updated : Apr 13, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.