ETV Bharat / business

Clear Aligners Market: भारत में बढ़ रहा है क्लियर अलाइनर्स का बाजार, इस साल 50 करोड़ डॉलर पर पहुंचने की संभावना - क्लियर अलाइनर्स का बाजार

भारत में ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते क्लियर अलाइनर्स का बाजार फल- फूल रहा है. इसके 2023 के अंत तक 50 करोड़ डॉलर या 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

Clear Aligners Market
क्लियर अलाइनर्स का बाजार
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 3:18 PM IST

नई दिल्ली : भारत में क्लियर अलाइनर्स (दांतों की बनावट ठीक करने का ट्रे) का बाजार लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है और इसके 2023 के अंत तक 50 करोड़ डॉलर या 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में जारी तेजी के प्रमुख कारण हैं- भारतीय आबादी के बीच मैलोक्लूजन या दांतों की बेतरतीब बनावट के बढ़ते मामले. इस वजह से ऑर्थोडॉन्टिक उपचार की बढ़ती मांग और उद्योग में तकनीकी प्रगति. इसके अलावा, एशिया-प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में भारत और चीन क्लियर अलाइनर्स बाजार को आगे बढ़ाने में सबसे आगे है.

भारत में ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट की डिमांड
ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है. ऐसा मुंह के स्वास्थ्य और सुंदर दिखने पर बढ़ते जोर के चलते हुआ है. दांतों को सुंदर बनाने पर लोग अब ज्यादा पैसे खर्च करने लगे हैं. आरोग्य पर प्रति व्यक्ति खर्च में भी वृद्धि हुई है. इससे लोकप्रिय ऑर्थोडोंन्टिक समाधान को ज्यादा लोग अपनाने लगे हैं और क्लियर अलाइनर्स का प्रयोग कर रहे हैं.

लोग ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट पर कर रहे खर्च
किशोरों, युवा वयस्कों और यहां तक कि वृद्ध व्यक्तियों सहित सभी आयु समूहों में इसे अपना रहे हैं. कंप्यूटर-एडेड डिजाइन और मैन्युफैक्च रिंग तकनीक जैसे नवाचारों ने क्लियर अलाइनर्स को ज्यादा सटीक और बेहतर बनाया है. उद्योग के दिग्गज भी अपनी-अपनी ताकत और विशेषज्ञता को मिलाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. उदाहरण के लिए, ऑनलाइन हेल्थकेयर यूटिलिटी प्रोडक्ट्स प्लेटफॉर्म जीमेड्ज ने एलाइनर मार्केट को लोकतांत्रित बनाने के लिए क्लियर एलाइनर क्षेत्र की कंपनी '32 वाट' के साथ करार किया है.

ये भी पढ़ें-

क्लियर अलाइनर्स का बाजार
हाल ही में मुंबई की कंपनी डेंटल सेरामिक्स ने, जिसके अध्यक्ष दिनेश जैन हैं, दिल्ली स्थित रेजोव अलाइनर्स के सहयोग से क्लीयर एलाइनर बाजार में प्रवेश किया है. रेजोव अलाइनर्स के सह-संस्थापक कैप्टन विक्रम कुमार हैं. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के महासचिव डॉ. अशोक ढोबले भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जो उद्योग की उच्च क्षमता को दर्शाता है. ये सहयोग डॉक्टरों और रोगियों को बेहतर मूल्य का विकल्प प्रदान करते हैं, संयुक्त रूप से प्रतिस्पर्धी कीमतों पर व्यापक, नवीन और उच्च गुणवत्ता वाले दंत चिकित्सा समाधान की पेशकश करने वाली अपनी विशेषज्ञता के साथ भारत में क्लियर डेंटल अलाइनर बाजार में पहुंच बढ़ाते हैं.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारत में क्लियर अलाइनर्स (दांतों की बनावट ठीक करने का ट्रे) का बाजार लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है और इसके 2023 के अंत तक 50 करोड़ डॉलर या 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में जारी तेजी के प्रमुख कारण हैं- भारतीय आबादी के बीच मैलोक्लूजन या दांतों की बेतरतीब बनावट के बढ़ते मामले. इस वजह से ऑर्थोडॉन्टिक उपचार की बढ़ती मांग और उद्योग में तकनीकी प्रगति. इसके अलावा, एशिया-प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में भारत और चीन क्लियर अलाइनर्स बाजार को आगे बढ़ाने में सबसे आगे है.

भारत में ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट की डिमांड
ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है. ऐसा मुंह के स्वास्थ्य और सुंदर दिखने पर बढ़ते जोर के चलते हुआ है. दांतों को सुंदर बनाने पर लोग अब ज्यादा पैसे खर्च करने लगे हैं. आरोग्य पर प्रति व्यक्ति खर्च में भी वृद्धि हुई है. इससे लोकप्रिय ऑर्थोडोंन्टिक समाधान को ज्यादा लोग अपनाने लगे हैं और क्लियर अलाइनर्स का प्रयोग कर रहे हैं.

लोग ओर्थोडोंटिक ट्रीटमेंट पर कर रहे खर्च
किशोरों, युवा वयस्कों और यहां तक कि वृद्ध व्यक्तियों सहित सभी आयु समूहों में इसे अपना रहे हैं. कंप्यूटर-एडेड डिजाइन और मैन्युफैक्च रिंग तकनीक जैसे नवाचारों ने क्लियर अलाइनर्स को ज्यादा सटीक और बेहतर बनाया है. उद्योग के दिग्गज भी अपनी-अपनी ताकत और विशेषज्ञता को मिलाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. उदाहरण के लिए, ऑनलाइन हेल्थकेयर यूटिलिटी प्रोडक्ट्स प्लेटफॉर्म जीमेड्ज ने एलाइनर मार्केट को लोकतांत्रित बनाने के लिए क्लियर एलाइनर क्षेत्र की कंपनी '32 वाट' के साथ करार किया है.

ये भी पढ़ें-

क्लियर अलाइनर्स का बाजार
हाल ही में मुंबई की कंपनी डेंटल सेरामिक्स ने, जिसके अध्यक्ष दिनेश जैन हैं, दिल्ली स्थित रेजोव अलाइनर्स के सहयोग से क्लीयर एलाइनर बाजार में प्रवेश किया है. रेजोव अलाइनर्स के सह-संस्थापक कैप्टन विक्रम कुमार हैं. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के महासचिव डॉ. अशोक ढोबले भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जो उद्योग की उच्च क्षमता को दर्शाता है. ये सहयोग डॉक्टरों और रोगियों को बेहतर मूल्य का विकल्प प्रदान करते हैं, संयुक्त रूप से प्रतिस्पर्धी कीमतों पर व्यापक, नवीन और उच्च गुणवत्ता वाले दंत चिकित्सा समाधान की पेशकश करने वाली अपनी विशेषज्ञता के साथ भारत में क्लियर डेंटल अलाइनर बाजार में पहुंच बढ़ाते हैं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.