नयी दिल्ली : चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय अंतरिक्ष यान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की उम्मीद में विमान प्रौद्योगिकी और रक्षा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों के प्रति बुधवार को निवेशकों का खासा रुझान देखा गया. चंद्रयान-3 का लैंडर 'विक्रम' और रोवर 'प्रज्ञान' से लैस लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर 'सॉफ्ट लैंडिग' करने में सफल रहा. भारत ऐसी उपलब्धि पाने वाला पहला देश है. बुधवार को चंद्रयान मिशन को लेकर Share marcket में भी गहमागहमी देखी गई और विमान, अंतरिक्ष एवं रक्षा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के प्रति निवेशकों का उत्साह देखने को मिला. इनमें चंद्रयान-3 अभियान में 200 से भी अधिक कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल है.
बीएसई पर Centum Electronics का शेयर 14.91 प्रतिशत तक उछल गया जबकि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर में 5.47 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इसी तरह एमटीएआर टेक्नोलॉजीज में 4.84 प्रतिशत और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में 3.57 प्रतिशत की तेजी देखी गई. रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी भारत फोर्ज का शेयर 2.82 प्रतिशत, अस्त्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में 1.72 प्रतिशत और Larsen & Toubro में 1.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
खास बात यह है कि इनमें से अधिकार कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान पिछले एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "चंद्रयान-3 अभियान में इस्तेमाल हुए कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाली कई रक्षा कंपनियों के शेयर सफल लैंडिंग की संभावना से चढ़ गए." स्टॉक्सबॉक्स में तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक रिचेज वनारा ने कहा, " Chandrayaan 3 की सफल लैंडिंग के पहले शेयर कारोबार के दौरान L&T , MTAR और HAL जैसी रक्षा कंपनियों को लेकर बाजार में खासा रुझान देखा गया.".
(भाषा)