ETV Bharat / business

BSNL plans to launch 4G service: नए साल पर BSNL देगा सौगात, पूरे भारत में करेगा इस सर्विस को रोल-आउट - बीएसएनएल जून तक पूरे भारत में रोल आउट

सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4जी सेवा शुरू करने वाली है. इसके बाद जून 2024 के बाद 5जी सेवाओं की ओर बढ़ेंगा. पढ़ें पूरी खबर...(BSNL plans to launch 4G service, Government telecom company BSNL, 5G service, 4G service in December)

BSNL plans to launch 4G service
दिसंबर में 4जी सेवा शुरू करेगा बीएसएनएल
author img

By PTI

Published : Oct 28, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4जी सेवा शुरू करने वाली है. इसके बाद फिर अगले साल जून तक कंपनी इसे पूरे देश में शुरू करने की योजना बना रही है. बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने शनिवार को जानकारी दी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मीडिया से बात करते हुए पुरवार ने कहा कि कंपनी जून के बाद 4जी सेवा को 5जी में अपग्रेड करने की योजना बना रही है.

  • VIDEO | "BSNL's 4G (services) is almost ready to be launched. We will begin from Punjab in a limited scale and by June, 2024, BSNL 4G will be available pan-India," says #BSNL CEO Pravin Kumar Purwar. pic.twitter.com/19qQRNTBDA

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे पुरवार ने कहा कि बीएसएनएल 4जी सेवा दिसंबर में पंजाब में लॉन्च के लिए तैयार है. उन्होने बताया कि इसके लिए कंपनी ने पहले ही 200 साइटों वाले नेटवर्क के लिए आवश्यक हार्डनिंग कर ली है. उनका कहना है कि पंजाब में 3,000 साइटें स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल धीरे-धीरे नेटवर्क लगाने को बढ़ाकर 6,000 और फिर 9,000, 12,000 और 15,000 साइट प्रति माह करेगा. पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य जून 2024 तक 4जी रोल-आउट पूरा करना है.

जून 2024 के बाद 5जी सेवाओं को शुरू करने का प्लान
इसके साथ ही बीएसएनएल जून 2024 के बाद 5जी सेवाओं की ओर बढ़ेंगा. आईटी कंपनी टीसीएस और सरकारी स्वामित्व वाली आईटीआई को 4जी नेटवर्क तैनात करने के लिए बीएसएनएल से लगभग 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसे 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है. पुरवार ने कहा कि 4जी रोल-आउट पूरा होने के बाद बीएसएनएल के पास 5जी सेवाएं तैनात करने के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4जी सेवा शुरू करने वाली है. इसके बाद फिर अगले साल जून तक कंपनी इसे पूरे देश में शुरू करने की योजना बना रही है. बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने शनिवार को जानकारी दी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मीडिया से बात करते हुए पुरवार ने कहा कि कंपनी जून के बाद 4जी सेवा को 5जी में अपग्रेड करने की योजना बना रही है.

  • VIDEO | "BSNL's 4G (services) is almost ready to be launched. We will begin from Punjab in a limited scale and by June, 2024, BSNL 4G will be available pan-India," says #BSNL CEO Pravin Kumar Purwar. pic.twitter.com/19qQRNTBDA

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे पुरवार ने कहा कि बीएसएनएल 4जी सेवा दिसंबर में पंजाब में लॉन्च के लिए तैयार है. उन्होने बताया कि इसके लिए कंपनी ने पहले ही 200 साइटों वाले नेटवर्क के लिए आवश्यक हार्डनिंग कर ली है. उनका कहना है कि पंजाब में 3,000 साइटें स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल धीरे-धीरे नेटवर्क लगाने को बढ़ाकर 6,000 और फिर 9,000, 12,000 और 15,000 साइट प्रति माह करेगा. पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य जून 2024 तक 4जी रोल-आउट पूरा करना है.

जून 2024 के बाद 5जी सेवाओं को शुरू करने का प्लान
इसके साथ ही बीएसएनएल जून 2024 के बाद 5जी सेवाओं की ओर बढ़ेंगा. आईटी कंपनी टीसीएस और सरकारी स्वामित्व वाली आईटीआई को 4जी नेटवर्क तैनात करने के लिए बीएसएनएल से लगभग 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसे 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है. पुरवार ने कहा कि 4जी रोल-आउट पूरा होने के बाद बीएसएनएल के पास 5जी सेवाएं तैनात करने के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.