ETV Bharat / business

Best Retirement Saving Options : सेल्फ इंप्लॉयड हैं तो इन पेंशन स्कीमों में निवेश आपके पोस्ट वर्क लाइफ को करेगा सिक्योर

रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आसान बनाने के लिए नौकरी पेशा लोगों को कंपनियां EPF, EPS और ग्रेजुएटी जैसी कई सुविधाएं देती है. वहीं, गैर- नौकरी पेशा या सेल्फ इंप्लॉयड लोग Volunteer Retirement Plan में सेविंग करके अपने बुढ़ापे को स्कियोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बेहतर Retirement Saving Options के बारे में...

Best Retirement Saving Options
सेविंग स्कीम
author img

By

Published : May 9, 2023, 1:35 PM IST

नई दिल्ली : नौकरी पेशा लोगों को नौकरी के साथ ही कंपनी की तरफ से इंप्लाय पॉविडेंड फंड (EPF), EPS और ग्रेजुएटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. जो रिटायमेंट के समय उनके बुढ़ापे में काम आती है. लेकिन रिटायरमेंट सेविंग प्लान की जरुरत तो गैर- नौकरी पेशा लोग या सेल्फ इंप्लॉयड लोगों को भी करनी चाहिए, ताकि वह बुढ़ापे में आराम से जी सकें. सेल्फ इंप्लॉयड व्यक्तियों को वॉलेंटियर रिटायरमेंट प्लान लेना चाहिए, जो उनके बुढ़ापे की जरुरतों को पूरा कर सके. आइए इस रिपोर्ट में गैर-नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ ऐसी ही Retirement Saving Options के बारे में जानते हैं....

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड
लॉन्ग टर्म सेविंग के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) अकाउंट खुलवाना एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट की मैच्यूरिटी पीरियड 15 साल है, जो इनकम टैक्स 80C के तहत टैक्स फ्री है. जिसका मतलब है कि इस जमा राशि के इंटरेस्ट पर आपका कोई TDS नहीं कटेगा. साथ ही आप इस PPF अकाउंट को 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं.

2. नेशनल पेंशन सिस्टम
खुद का रोजगार करके आय अर्जित करने वाले व्यक्ति नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी अपना खाता खुलवा सकते हैं और बाजार से जुड़े रिटर्न कमा सकते हैं. आप इस खाते में हर साल 50,000 रुपये जमा करते हुए 80C के तहत टैक्स फ्री का लाभ उठा सकते हैं.

3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) अकाउंट को डाकघर में 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है. जिस पर 7.7 फीसदी से इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, जो कि कई बैंकों द्वारा दिए जाने वाले Fixed Deposite की तुलना में अच्छा रिटर्न है. इसमें भी आप 80C का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही स्कीम की मैच्यूरिटी पीरियड पूरा होने पर आप इस रिइंवस्ट कर सकते हैं.

पढ़ें : Government Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए ऐसी स्कीम, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

4. किसान विकास पत्र
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह, आप डाकघर में किसान विकास पत्र (केवीपी) खरीद सकते हैं. 7.5 फीसदी की मौजूदा इंटरेस्ट रेट पर केवीपी जमा 115 महीनों में दोगुना हो जाएगा. हालांकि, केवीपी में जमा राशि टैक्सेबल होगी यानी आपको जमा पैसे के इंटरेस्ट पर टैक्स देना होगा.

5. म्युचुअल फंड योजनाएं
शेयरों की तुलना में, म्युचुअल फंड अपेक्षाकृत सुरक्षित और परेशानी मुक्त होते हैं, लेकिन उनमें बहुत अधिक जोखिम भी होता है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको हमेशा एक वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.

6. सोना
लॉन्ग टर्म में संपत्ति जमा करने के लिए सोना एक सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है. हालांकि, भौतिक सोना जमा करना परेशानी भरा हो सकता है. लंबी अवधि में पीली धातु से लाभ पाने के लिए निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.

7. बैंक डिपॉजिट
रिटायरमेंट सेविंग प्लान करते हुए गैर- नौकरी पेशा लोग बैंक में 5 साल के लिए Fixed Deposit कर सकते हैं. जिस पर इनकम टैक्स सेक्शन 80c के तहत टैक्स फ्री का फायदा भी मिलता है. वर्तमान में कई बैंक इस पर 9 फीसदी का अच्छा रिटर्न भी दे रहे हैं. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा किसी एक बैंक में 5 लाख रुपये तक के FD निवेश का बीमा किया जाता है.

पढ़ें : Mahila Samman Savings Certificate : नए वित्त वर्ष से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरूआत, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

नई दिल्ली : नौकरी पेशा लोगों को नौकरी के साथ ही कंपनी की तरफ से इंप्लाय पॉविडेंड फंड (EPF), EPS और ग्रेजुएटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. जो रिटायमेंट के समय उनके बुढ़ापे में काम आती है. लेकिन रिटायरमेंट सेविंग प्लान की जरुरत तो गैर- नौकरी पेशा लोग या सेल्फ इंप्लॉयड लोगों को भी करनी चाहिए, ताकि वह बुढ़ापे में आराम से जी सकें. सेल्फ इंप्लॉयड व्यक्तियों को वॉलेंटियर रिटायरमेंट प्लान लेना चाहिए, जो उनके बुढ़ापे की जरुरतों को पूरा कर सके. आइए इस रिपोर्ट में गैर-नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ ऐसी ही Retirement Saving Options के बारे में जानते हैं....

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड
लॉन्ग टर्म सेविंग के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) अकाउंट खुलवाना एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट की मैच्यूरिटी पीरियड 15 साल है, जो इनकम टैक्स 80C के तहत टैक्स फ्री है. जिसका मतलब है कि इस जमा राशि के इंटरेस्ट पर आपका कोई TDS नहीं कटेगा. साथ ही आप इस PPF अकाउंट को 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं.

2. नेशनल पेंशन सिस्टम
खुद का रोजगार करके आय अर्जित करने वाले व्यक्ति नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी अपना खाता खुलवा सकते हैं और बाजार से जुड़े रिटर्न कमा सकते हैं. आप इस खाते में हर साल 50,000 रुपये जमा करते हुए 80C के तहत टैक्स फ्री का लाभ उठा सकते हैं.

3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) अकाउंट को डाकघर में 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है. जिस पर 7.7 फीसदी से इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, जो कि कई बैंकों द्वारा दिए जाने वाले Fixed Deposite की तुलना में अच्छा रिटर्न है. इसमें भी आप 80C का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही स्कीम की मैच्यूरिटी पीरियड पूरा होने पर आप इस रिइंवस्ट कर सकते हैं.

पढ़ें : Government Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए ऐसी स्कीम, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

4. किसान विकास पत्र
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह, आप डाकघर में किसान विकास पत्र (केवीपी) खरीद सकते हैं. 7.5 फीसदी की मौजूदा इंटरेस्ट रेट पर केवीपी जमा 115 महीनों में दोगुना हो जाएगा. हालांकि, केवीपी में जमा राशि टैक्सेबल होगी यानी आपको जमा पैसे के इंटरेस्ट पर टैक्स देना होगा.

5. म्युचुअल फंड योजनाएं
शेयरों की तुलना में, म्युचुअल फंड अपेक्षाकृत सुरक्षित और परेशानी मुक्त होते हैं, लेकिन उनमें बहुत अधिक जोखिम भी होता है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको हमेशा एक वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.

6. सोना
लॉन्ग टर्म में संपत्ति जमा करने के लिए सोना एक सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है. हालांकि, भौतिक सोना जमा करना परेशानी भरा हो सकता है. लंबी अवधि में पीली धातु से लाभ पाने के लिए निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.

7. बैंक डिपॉजिट
रिटायरमेंट सेविंग प्लान करते हुए गैर- नौकरी पेशा लोग बैंक में 5 साल के लिए Fixed Deposit कर सकते हैं. जिस पर इनकम टैक्स सेक्शन 80c के तहत टैक्स फ्री का फायदा भी मिलता है. वर्तमान में कई बैंक इस पर 9 फीसदी का अच्छा रिटर्न भी दे रहे हैं. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा किसी एक बैंक में 5 लाख रुपये तक के FD निवेश का बीमा किया जाता है.

पढ़ें : Mahila Samman Savings Certificate : नए वित्त वर्ष से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरूआत, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.