ETV Bharat / business

Bank Holidays in Feb 2023: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सारे काम, देखें लिस्ट - Bank Holidays in Feb

भारतीय रिजर्व बैंक साल की शुरुआत में ही छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. इस कैलेंडर के जरिए यह पता लगता है कि किस राज्य में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. आइये जानते हैं आने वाले फरवरी महीने में कितने दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

Etv Bharat bank holidays in february 2023
Etv Bharat फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: साल 2023 का दूसरा महीना फरवरी जल्द शुरू होने वाला है. महीने की शुरुआत होते ही लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि इस महीने बैंकों में कितने दिन कामकाज नहीं होगा. बैंक आमजन के जीवन का हिस्सा है. आजकल इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के चलते बैंकों के ज्यादातर काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन कुछ कामों के लिए भी बैंक जाना पड़ता है. अगर फरवरी महीने में किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो इस पूरे महीने की हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लें.

फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में बैंक में बंपर छुट्टियां हैं. पूरे महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे. आपको फरवरी में बैंक से संबिधित कोई काम निपटाना है तो पहले हॉलिडे लिस्ट को जरूर देख लें. फरवरी के महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी 2023 में बैंकों में इस दिन रहेगा अवकाश (Bank Holiday Full List on Feb 2023)-

5 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

11 फरवरी, 2023- दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

12 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

15 फरवरी, 2023- Lui-Ngai-Ni (हैदराबाद में बैंक रहेंगे बंद)

18 फरवरी, 2023- महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक रहेंगे बंद)

19 फरवरी, 2023 - रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

20 फरवरी, 2023-स्टेट डे (आइजॉल में बैंक रहेंगे बंद)

21 फरवरी, 2023- लोसार (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)

25 फरवरी, 2023- तीसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

26 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

बैंक बंद होने पर इस तरह निपटाएं काम
फरवरी में कुल 28 दिनों में से बैंक 10 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे. ऐसे में अगर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं. इसके अलावा एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं.

नई दिल्ली: साल 2023 का दूसरा महीना फरवरी जल्द शुरू होने वाला है. महीने की शुरुआत होते ही लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि इस महीने बैंकों में कितने दिन कामकाज नहीं होगा. बैंक आमजन के जीवन का हिस्सा है. आजकल इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के चलते बैंकों के ज्यादातर काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन कुछ कामों के लिए भी बैंक जाना पड़ता है. अगर फरवरी महीने में किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो इस पूरे महीने की हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लें.

फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में बैंक में बंपर छुट्टियां हैं. पूरे महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे. आपको फरवरी में बैंक से संबिधित कोई काम निपटाना है तो पहले हॉलिडे लिस्ट को जरूर देख लें. फरवरी के महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी 2023 में बैंकों में इस दिन रहेगा अवकाश (Bank Holiday Full List on Feb 2023)-

5 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

11 फरवरी, 2023- दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

12 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

15 फरवरी, 2023- Lui-Ngai-Ni (हैदराबाद में बैंक रहेंगे बंद)

18 फरवरी, 2023- महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक रहेंगे बंद)

19 फरवरी, 2023 - रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

20 फरवरी, 2023-स्टेट डे (आइजॉल में बैंक रहेंगे बंद)

21 फरवरी, 2023- लोसार (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)

25 फरवरी, 2023- तीसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

26 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)

बैंक बंद होने पर इस तरह निपटाएं काम
फरवरी में कुल 28 दिनों में से बैंक 10 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे. ऐसे में अगर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं. इसके अलावा एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.