ETV Bharat / business

Commercial LPG prices cut: घरेलू एलपीजी की कीमतों में कटौती के बाद, कमर्शियल LPG सिलेंडर भी हुआ सस्ता - Public Sector Oil Marketing Company

फेस्टिवल सीजन आने से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत दी गई है. इसकी कीमतों में भारी कटौती की गई है.

Etv Bharatcommercial LPG prices cut by Rs 158
Etv Bharatकमर्शियल LPG सिलेंडर भी हुआ सस्ता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन आने से पहले ही कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई. इससे छोटे रेस्टोरेंट और ढाबा चलाने वालों को को बड़ी राहत मिली है. इससे मिठाई और अन्य दूसरे खाद्य पदार्थों की कीमत में भी कटौती देखने को मिलेगी. घरेलू एलपीजी की कीमतों में कटौती के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर सरकार ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली में आज से 19 किलो वाला सिलिंडर 157.50 रुपये सस्ता मिलेगा.

सार्वजनिक क्षेत्र के तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में 158 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है. नई दरें आज से प्रभावी होंगी. दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमत अब 1,522 रुपये होगी. इससे पहले रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को घरेलू रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी.

ऐसा देखा गया है कि गैस सिलेंडरों की कीमतों में संशोधन हर महीने एक दिन पहले होता है. नया निर्देशन एक सितंबर से प्रभावी हो गया है. इससे पहले अगस्त में तेल विपणन कंपनी द्वारा कॉमर्शियल सिलेंडरों में 99.75 रुपये की कटौती की गई थी. जबकि जुलाई में इसकी कीमतों में 7 रु. प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

इस समूह से पहले कमर्शियल गैस की कीमतों में लगातार दो बार कटौती हुई थी जो इस वर्ष मई और जून में की गई थी. मई में 172 रुपये की कटौती की थी, वहीं जून में 83 रुपये की कटौती की गई थी. अप्रैल में भी 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कटौती हुई थी. पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी.

(एएनआई)

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन आने से पहले ही कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई. इससे छोटे रेस्टोरेंट और ढाबा चलाने वालों को को बड़ी राहत मिली है. इससे मिठाई और अन्य दूसरे खाद्य पदार्थों की कीमत में भी कटौती देखने को मिलेगी. घरेलू एलपीजी की कीमतों में कटौती के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर सरकार ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली में आज से 19 किलो वाला सिलिंडर 157.50 रुपये सस्ता मिलेगा.

सार्वजनिक क्षेत्र के तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में 158 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है. नई दरें आज से प्रभावी होंगी. दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमत अब 1,522 रुपये होगी. इससे पहले रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को घरेलू रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी.

ऐसा देखा गया है कि गैस सिलेंडरों की कीमतों में संशोधन हर महीने एक दिन पहले होता है. नया निर्देशन एक सितंबर से प्रभावी हो गया है. इससे पहले अगस्त में तेल विपणन कंपनी द्वारा कॉमर्शियल सिलेंडरों में 99.75 रुपये की कटौती की गई थी. जबकि जुलाई में इसकी कीमतों में 7 रु. प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

इस समूह से पहले कमर्शियल गैस की कीमतों में लगातार दो बार कटौती हुई थी जो इस वर्ष मई और जून में की गई थी. मई में 172 रुपये की कटौती की थी, वहीं जून में 83 रुपये की कटौती की गई थी. अप्रैल में भी 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कटौती हुई थी. पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी.

(एएनआई)

Last Updated : Sep 1, 2023, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.