नई दिल्ली : G20 समूह अब G21 का ग्रुप बन गया है. भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन (AU) को इसका स्थाई सदस्य बना लिया गया है. इस मौके पर B20 इंडिया एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष और भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक व अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार को सफल नेतृत्व के लिए बधाई दी है. बता दें, अफ्रीकन यूनियन अफ्रीकी महाद्वीप के 55 देशों का एक गुट है, जिसे 2002 में लॉन्च किया गया था.
एयू को G20 की सदस्यता मिलने के कुछ मिनट बाद मित्तल ने कहा, 'जैसा कि यह घोषणा नई दिल्ली से दुनिया भर में पहुंच रही है, मुझे यकीन है कि इस दिन को अंतरराष्ट्रीय संगठनों और उनके निकायों में अधिक समावेशी रचनाओं को तैयार करने की दिशा में एक मील के पत्थर के रूप में याद किया जाएगा.' मित्तल ने आगे कहा 'मैंने व्यक्तिगत रूप से अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर बी20 एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में अपनी भागीदारी के माध्यम से इस समावेशन पर सरकार के फोकस को देखा है, और मुझे खुशी है कि G20 ने AU को वैश्विक व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाने के लिए अपना सदस्य बनाया है.
-
“Delighted G20 formed consensus to include African Union”: Sunil Bharti Mittal hails India presidency
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/Jt3zKL89Of#G20India2023 #SunilBhartiMittal #AfricanUnion #India pic.twitter.com/kpY7lRmCRs
">“Delighted G20 formed consensus to include African Union”: Sunil Bharti Mittal hails India presidency
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Jt3zKL89Of#G20India2023 #SunilBhartiMittal #AfricanUnion #India pic.twitter.com/kpY7lRmCRs“Delighted G20 formed consensus to include African Union”: Sunil Bharti Mittal hails India presidency
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Jt3zKL89Of#G20India2023 #SunilBhartiMittal #AfricanUnion #India pic.twitter.com/kpY7lRmCRs
G20 फोरम के तहत B20 ने अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने और इसे सफल बनाने और अफ्रीकी आर्थिक विकास की दिशा में काम करने के लिए व्यापक समर्थन देने का प्रयास किया. नई दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में पीएम मोदी ने एयू को जी20 का स्थायी सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया.
पीएम मोदी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा-
'सभी की सहमति से, मैं एयू प्रमुख से जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपनी सीट लेने का अनुरोध करता हूं.' इसके तुरंत बाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अजाली असौमानी को बधाई दी, जब उन्होंने विश्व नेताओं के बीच अपना स्थान ग्रहण किया.
मौजूदा G20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को G20 के सदस्य के रूप में शामिल करना भारत के प्रमुख लक्ष्यों में से एक था. जून 2023 में, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने इस G20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को पूर्ण सदस्यता प्रदान करने के लिए G20 समकक्षों को पत्र लिखा था. बता दें, G20 कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में आज और कल (9-10) हो रहा है. इस बार इसकी मेजबानी भारत कर रहा है.
(एएनआई)