ETV Bharat / business

Adani Group Investors : 20 दिनों में 75 फीसदी डूबा निवेशकों का पैसा, अब अडाणी ने उठाया बड़ा कदम - लोअर सर्किट

अडाणी ग्रुप के शेयरो में लगातार गिरावट जारी है. जिसके कारण शेयरो पर लोअर सर्किट लग रहा है. बुधवार को भी अडाणी के 4 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा, जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हो रहा है. लोअर सर्किट क्या है और अडाणी के उन चार शेयरों का क्या हाल है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

GAUTAM ADANI
गौतम अडाणी
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी का साम्राज्य हिल सा गया है. Adani Group के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. जिससे इन शेयरों में रोज लोअर सर्किट लग रहा है. ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं, जिन्हें वो बेच सकें. हालांकि अडाणी ग्रुप ने अपने निवेशको का भरोसा जीतने के लिए एक क्रेडिट रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास पर्याप्त कैश रिजर्व मौजूद है और उसकी लिस्टेड कंपनियां कर्ज चुकाने में सक्षम हैं. रिपोर्ट में कंपनी ने आगे कहा कि सितबंर के अंत तक Adani Group पर कुल 2.26 लाख करोड़ रुपए (27.3 अरब डॉलर) का कर्ज था. जो मार्च के अंत तक स्थिर रहने का अनुमान है.

हालांकि इन सब के बावजूद भी उनके शेयर के गिरावट पर रोक नहीं लग पा रहा है. बुधवार को भी अडाणी के 4 शेयरों में लोअर शर्किट लगा है. इन शेयरो में प्रमुख रुप से अडाणी पावर, अडाणी ट्रासंमिशन, अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल है.

अडाणी पावर : Adani Group के शेयर अडाणी पावर की वैल्यू घटकर 140.90 रुपए हो गई है, जो हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले 275 रुपए के भाव पर कोरोबार कर रही थी. 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट आती है और तभी से अडाणी के शेयर्स की दुर्गति शुरू हो गई. मात्र 20 दिनों में ही इस शेयर की वैल्यू आधी रह गई है.

अडाणी ट्रासंमिशन- इस शेयर का खरीदार न मिलने के कारण इस पर लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी को यह शेयर 2800 रुपए पर कोरोबार कर रहा था. वहीं, हिंनडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद इस शेयर की कीमत 1017 रुपए पर आ गई है.

अडाणी ग्रीन -Adani Green Enegry के शेयर में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. इस शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. इसी के साथ इसकी वैल्यू 620.75 रुपये रह गई है. जबकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले यानि 25 जनवरी को इस शेयर की कीमत लगभग 1900 रुपये थी. लेकिन रिपोर्ट के बाद से ही इसके वैल्यू में गिरावट जारी है.

अडाणी टोटल- 25 जनवरी को इस शेयर की कीमत 3,900 रुपए थी. तो वहीं, आज इस शेयर की वैल्यू गिरते- गिरते 1078 रुपए रह गई है. इस तरह इस शेयर की कीमत बीते 20 दिनों में 75 फीसदी तक घट गई है.

लोअर सर्किट क्या है: स्टॉक एक्सचेंज हर स्टॉक के लिए कीमत की एक सीमा तय कर देते हैं. एक ट्रेडिंग दिन में स्टॉक की कीमत उस सीमा के बाहर नहीं जाने दी जाती है, ना ऊपर की तरफ और ना ही नीचे की तरफ. ऊपरी कीमत की सीमा को अपर सर्किट और कीमत की निचली सीमा को लोअर सर्किट कहते हैं.

बिलेनियर लिस्ट में Gautam Adani का हाल : फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 23वें पायदान पर पहुंच गए है. वहीं उनकी नेट वर्थ में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. कभी अमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहने वाले अडाणी टॉप- 20 की लिस्ट से बाहर हो गए है. उनकी नेट वर्थ 52.7 बिलियन डॉलर रह गई है. वहीं बुधवार को वह फोर्ब्स की विनर एंड लूजर लिस्ट में 1.6 बिलियन के नुकसान के साथ लूजर लिस्ट में शामिल रहे.

पढ़ें : Adani Enterprises Third Quarter Result: अडाणी एंटरप्राइजेज ने तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

नई दिल्ली : हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी का साम्राज्य हिल सा गया है. Adani Group के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. जिससे इन शेयरों में रोज लोअर सर्किट लग रहा है. ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं, जिन्हें वो बेच सकें. हालांकि अडाणी ग्रुप ने अपने निवेशको का भरोसा जीतने के लिए एक क्रेडिट रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास पर्याप्त कैश रिजर्व मौजूद है और उसकी लिस्टेड कंपनियां कर्ज चुकाने में सक्षम हैं. रिपोर्ट में कंपनी ने आगे कहा कि सितबंर के अंत तक Adani Group पर कुल 2.26 लाख करोड़ रुपए (27.3 अरब डॉलर) का कर्ज था. जो मार्च के अंत तक स्थिर रहने का अनुमान है.

हालांकि इन सब के बावजूद भी उनके शेयर के गिरावट पर रोक नहीं लग पा रहा है. बुधवार को भी अडाणी के 4 शेयरों में लोअर शर्किट लगा है. इन शेयरो में प्रमुख रुप से अडाणी पावर, अडाणी ट्रासंमिशन, अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल है.

अडाणी पावर : Adani Group के शेयर अडाणी पावर की वैल्यू घटकर 140.90 रुपए हो गई है, जो हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले 275 रुपए के भाव पर कोरोबार कर रही थी. 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट आती है और तभी से अडाणी के शेयर्स की दुर्गति शुरू हो गई. मात्र 20 दिनों में ही इस शेयर की वैल्यू आधी रह गई है.

अडाणी ट्रासंमिशन- इस शेयर का खरीदार न मिलने के कारण इस पर लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी को यह शेयर 2800 रुपए पर कोरोबार कर रहा था. वहीं, हिंनडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद इस शेयर की कीमत 1017 रुपए पर आ गई है.

अडाणी ग्रीन -Adani Green Enegry के शेयर में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. इस शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. इसी के साथ इसकी वैल्यू 620.75 रुपये रह गई है. जबकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले यानि 25 जनवरी को इस शेयर की कीमत लगभग 1900 रुपये थी. लेकिन रिपोर्ट के बाद से ही इसके वैल्यू में गिरावट जारी है.

अडाणी टोटल- 25 जनवरी को इस शेयर की कीमत 3,900 रुपए थी. तो वहीं, आज इस शेयर की वैल्यू गिरते- गिरते 1078 रुपए रह गई है. इस तरह इस शेयर की कीमत बीते 20 दिनों में 75 फीसदी तक घट गई है.

लोअर सर्किट क्या है: स्टॉक एक्सचेंज हर स्टॉक के लिए कीमत की एक सीमा तय कर देते हैं. एक ट्रेडिंग दिन में स्टॉक की कीमत उस सीमा के बाहर नहीं जाने दी जाती है, ना ऊपर की तरफ और ना ही नीचे की तरफ. ऊपरी कीमत की सीमा को अपर सर्किट और कीमत की निचली सीमा को लोअर सर्किट कहते हैं.

बिलेनियर लिस्ट में Gautam Adani का हाल : फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 23वें पायदान पर पहुंच गए है. वहीं उनकी नेट वर्थ में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. कभी अमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहने वाले अडाणी टॉप- 20 की लिस्ट से बाहर हो गए है. उनकी नेट वर्थ 52.7 बिलियन डॉलर रह गई है. वहीं बुधवार को वह फोर्ब्स की विनर एंड लूजर लिस्ट में 1.6 बिलियन के नुकसान के साथ लूजर लिस्ट में शामिल रहे.

पढ़ें : Adani Enterprises Third Quarter Result: अडाणी एंटरप्राइजेज ने तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.