ETV Bharat / business

Adani Group Q1 Profit : अडाणी ग्रुप की पहली तिमाही का एबिटा 42 फीसदी बढ़कर ₹23,532 करोड़

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 3:29 PM IST

अडाणी समूह (Adani Group) की 10 लिस्टेड कंपनियों की पहली तिमाही का नतीजा बेहतर रहा है. इन कंपनियां का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Adani
गौतम अडाणी

नई दिल्ली : गौतम अडाणी समूह का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है. समूह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके हवाई अड्डे से लेकर बिजली और समुद्री बंदरगाह क्षेत्रों ने इस दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. अडाणी समूह ने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसने 23,532 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया. यह वित्त वर्ष 2018-19 में दर्ज 24,780 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ के लगभग बराबर है.

समूह की ये 10 कंपनियां बाजार में लिस्टेड
समूह की 10 कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्टेड हैं. इनमें अडाणी एंटरप्राइजेज लि., अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि., अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर लि., अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी टोटल गैस शामिल हैं. करीब 42,115 करोड़ रुपये की नकदी को लेने के बाद इन कंपनियों पर शुद्ध रूप से कर्ज का बोझ 18,689.7 करोड़ रुपये है.

Adani Group
अडाणी ग्रुप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में समूह पर कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे. जिसमें शेयर मैन्यूपुलेशन, स्टॉक की कीमत के साथ छेड़छाड़ जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए थे. यह रिपोर्ट इस साल जनवरी में आई थी. उसके बाद से समूह के कुल बाजार मूल्यांकन में बड़ी गिरावट आई थी. ऐसे में अब समूह वापसी की रणनीति के तहत अपना परिचालन प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान दे रहा है. हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.

समूह की पांच कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी
समूह के प्रमोटर्स ने 10 लिस्टेड कंपनियों में से पांच की हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को बेची है. इससे समूह की कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ है. पहली तिमाही में समूह के मूल बुनियादी ढांचा और यूटिलिटी कारोबार का कर-पूर्व मुनाफा 20,233 करोड़ रुपये रहा है. यह कुल कर-पूर्व लाभ का 86 प्रतिशत बैठता है. इसी तरह समूह के हवाई अड्डा, हरित हाइड्रोजन और अन्य कारोबार का कर-पूर्व लाभ इस अवधि में सालाना आधार पर लगभग दोगुना होकर 1,718 करोड़ रुपये रहा है. यह कुल कर-पूर्व मुनाफे का 7 फीसदी है. कंपनी के सीमेंट कारोबार का कर-पूर्व लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 1,935 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

नई दिल्ली : गौतम अडाणी समूह का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है. समूह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके हवाई अड्डे से लेकर बिजली और समुद्री बंदरगाह क्षेत्रों ने इस दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. अडाणी समूह ने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसने 23,532 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया. यह वित्त वर्ष 2018-19 में दर्ज 24,780 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ के लगभग बराबर है.

समूह की ये 10 कंपनियां बाजार में लिस्टेड
समूह की 10 कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्टेड हैं. इनमें अडाणी एंटरप्राइजेज लि., अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि., अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर लि., अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी टोटल गैस शामिल हैं. करीब 42,115 करोड़ रुपये की नकदी को लेने के बाद इन कंपनियों पर शुद्ध रूप से कर्ज का बोझ 18,689.7 करोड़ रुपये है.

Adani Group
अडाणी ग्रुप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में समूह पर कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे. जिसमें शेयर मैन्यूपुलेशन, स्टॉक की कीमत के साथ छेड़छाड़ जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए थे. यह रिपोर्ट इस साल जनवरी में आई थी. उसके बाद से समूह के कुल बाजार मूल्यांकन में बड़ी गिरावट आई थी. ऐसे में अब समूह वापसी की रणनीति के तहत अपना परिचालन प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान दे रहा है. हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.

समूह की पांच कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी
समूह के प्रमोटर्स ने 10 लिस्टेड कंपनियों में से पांच की हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को बेची है. इससे समूह की कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ है. पहली तिमाही में समूह के मूल बुनियादी ढांचा और यूटिलिटी कारोबार का कर-पूर्व मुनाफा 20,233 करोड़ रुपये रहा है. यह कुल कर-पूर्व लाभ का 86 प्रतिशत बैठता है. इसी तरह समूह के हवाई अड्डा, हरित हाइड्रोजन और अन्य कारोबार का कर-पूर्व लाभ इस अवधि में सालाना आधार पर लगभग दोगुना होकर 1,718 करोड़ रुपये रहा है. यह कुल कर-पूर्व मुनाफे का 7 फीसदी है. कंपनी के सीमेंट कारोबार का कर-पूर्व लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 1,935 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.