ETV Bharat / business

अडाणी ग्रीन की 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का आठ महीने पहले ही भुगतान करने की योजना - होल्डको नोट्स

Adani Green Energy Ltd: अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का भुगतान मैच्योरिटी से आठ महीने पहले करने की योजना की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर...

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
Adani Green Energy Ltd
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 7:09 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए बड़ा पहल किया है. अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का भुगतान मैच्योरिटी से आठ महीने पहले करने की योजना की घोषणा की. अडाणी समूह की कंपनी एजीईएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे. ये बॉन्ड इस साल सितंबर में मैच्योर होने वाले हैं.

होल्डको नोट्स का भुगतान करने की योजना की घोषणा
कंपनी ने बयान में कहा कि एजीईएल ने नौ सितंबर, 2024 को परिपक्व होने वाले 75 करोड़ डॉलर के 4.375 नोट्स (होल्डको नोट्स) का भुगतान करने की योजना की आज घोषणा की है. इसका ब्यारो देते हुए कंपनी ने कहा कि 16.9 करोड़ डॉलर आरक्षित खातों और आंतरिक राजस्व के जरिये लगाए गए हैं, जबकि 30 करोड़ डॉलर को हाल ही में टोटलएनर्जीज ने एक संयुक्त उद्यम के जरिये निवेश किया है. बाकी 28.1 करोड़ डॉलर प्रवर्तक को तरजीही आवंटन के जरिये जुटाए गए हैं.

क्या करती है कंपनी
एजीईएल देश की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी है. यह ग्रिड से जुड़े सौर, पवन एवं हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है. फिलहाल यह 12 राज्यों में कुल 8.4 गीगावाट क्षमता की परियोजनाओं का परिचालन करती है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए बड़ा पहल किया है. अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का भुगतान मैच्योरिटी से आठ महीने पहले करने की योजना की घोषणा की. अडाणी समूह की कंपनी एजीईएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे. ये बॉन्ड इस साल सितंबर में मैच्योर होने वाले हैं.

होल्डको नोट्स का भुगतान करने की योजना की घोषणा
कंपनी ने बयान में कहा कि एजीईएल ने नौ सितंबर, 2024 को परिपक्व होने वाले 75 करोड़ डॉलर के 4.375 नोट्स (होल्डको नोट्स) का भुगतान करने की योजना की आज घोषणा की है. इसका ब्यारो देते हुए कंपनी ने कहा कि 16.9 करोड़ डॉलर आरक्षित खातों और आंतरिक राजस्व के जरिये लगाए गए हैं, जबकि 30 करोड़ डॉलर को हाल ही में टोटलएनर्जीज ने एक संयुक्त उद्यम के जरिये निवेश किया है. बाकी 28.1 करोड़ डॉलर प्रवर्तक को तरजीही आवंटन के जरिये जुटाए गए हैं.

क्या करती है कंपनी
एजीईएल देश की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी है. यह ग्रिड से जुड़े सौर, पवन एवं हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है. फिलहाल यह 12 राज्यों में कुल 8.4 गीगावाट क्षमता की परियोजनाओं का परिचालन करती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.