ETV Bharat / business

Adani Green Energy को हुआ बंपर मुनाफा, बनी देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी - अडाणी ग्रीन एनर्जी

अडाणी समूह की Adani Green Energy ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. जिसके अनुसार कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Green Energy
अडाणी ग्रीन एनर्जी
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसके लाभ में वृद्धि हुई है. पिछले साल की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये रहा था.

देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी बनी
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,404 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,701 करोड़ रुपये थी. अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि 8,316 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) कंपनी हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में उसने 602.3 करोड़ यूनिट बिजली बेची जो पिछले साल के 355 करोड़ यूनिट की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंह ने बयान में कहा-
‘हमारी टीम के समर्पण ने लगातार मजबूत वित्तीय और परिचालन उपलब्धियां हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है.’

कंपनी ने वर्ष 2030 तक सौर, पवन और हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा) परियोजनाओं के जरिये अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसके लाभ में वृद्धि हुई है. पिछले साल की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये रहा था.

देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी बनी
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,404 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,701 करोड़ रुपये थी. अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि 8,316 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) कंपनी हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में उसने 602.3 करोड़ यूनिट बिजली बेची जो पिछले साल के 355 करोड़ यूनिट की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंह ने बयान में कहा-
‘हमारी टीम के समर्पण ने लगातार मजबूत वित्तीय और परिचालन उपलब्धियां हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है.’

कंपनी ने वर्ष 2030 तक सौर, पवन और हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा) परियोजनाओं के जरिये अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 31, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.