नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. हालांकि आम जनता के पास 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में जाकर बदलने का समय दिया गया है. लोग एक बार में बैंक से 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये बदली कर सकते हैं. वहीं, बैंकों में जमा करने की कोई राशि निर्धारित नहीं की गई है. लोगों को बैंकों में नोट बदलने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए आरबीआई ने बैकों को पहले ही उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
घर बैठे बदले 2000 रुपये के नोट
2000 रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों को बैंकों में किसी तरह का कोई डाक्यूमेंट दिखाने की जरुरत नहीं है. न ही कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता है. यहां तक की लोग घर बैठे भी 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं. आरबीआई के निर्देशानुसार जिन इलाकों में बैंक नहीं हैं या काफी दूर है वहां,पर एक रिमोट वैन का इंतजाम किया जाएगा. लोग इसके जरिए भी नोट बदलवा सकते हैं. उन्हें बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा आरबीआई के बैंक मित्रों के जरिए घर से भी नोट बदलवाने की व्यवस्था की गई है. हालांकि इसके जरिए आप केवल 4000 रुपये यानी दो हजार के केवल दो नोट बदलवा सकते हैं. इन सब के इतर आप RBI के 16 रीजनल ऑफिस में जाकर भी 2000 रुपये के नोट बदली कर सकते हैं.
फेक नोट पाए जाने पर क्या होगा
2000 रुपये के नोट असली है या नकली इस बात की जांच बैंक काउंटर पर मशीन से की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति बैंक में नकली नोट बदलते पकड़ा जाता है, तो उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नकली नोटों को मुहर लगा कर अलग रख दिया जाएगा. ऐसे हर नोट को एक अलग रजिस्टर में वेरिफाई करके रखा जाएगा. उदाहरण से समझें- अगर कोई व्यक्ति बैंक में 2000 रुपये के 10 नोट जमा करने जाता है, जिसमें से 4 नोट नकली निकल जाते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस की मंथली रिपोर्ट में दी जाएगी. वहीं, अगर नकली नोटो की संख्या पांच से ज्यादा निकल जाती है तो फिर इस मामले में FIR भी दर्ज कराई जाएगी और जांच भी होगी.
आरबीआई का बैंकों को निर्देश
रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों को 2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने के लिए बैंक पहुंचने पर ग्रहकों को धूप से राहत देने और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी है. बता दें कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंकों की लाइन में लगे लोगों की मरने की खबरें आई थीं. इस बार की भीषण गर्मी को देखते हुए आरबीआई पहले ही सतर्क है. 2016 में नोटबंदी के बाद से ही 2000 रुपये के नए नोट चलन में आए थे. आरबीआई ने 2018-19 से 2,000 रुपए के नए नोटों की छपाई बंद कर दी थी. मार्च 2017 से पहले 2,000 रुपये के लगभग 89 प्रतिशत नोट जारी किए गए थे.