ETV Bharat / business

दूरसंचार उद्योग भारी दबाव में, सेवाओं की दर बढ़ाए जाने की जरूरत : सुनील मित्तल - Telecom industry

भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा कि दूरसंचार उद्योग (Telecom industry) जबरदस्त दबाव में है. इसके साथ ही मित्तल ने स्वीकार किया कि दूरसंचार शुल्कों को बढ़ाने की जरूरत है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

सुनील मित्तल
सुनील मित्तल
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र के अग्रणी व्यक्ति, सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने गुरुवार को कहा कि दूरसंचार उद्योग जबरदस्त दबाव में है और उम्मीद है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कम से कम तीन परिचालक बाजार में बने रहें और भारत का डिजिटल क्षेत्र का सपना पूरा हो.

मित्तल ने स्वीकार किया कि दूरसंचार शुल्कों को बढ़ाने की जरूरत है और एयरटेल इस संबंध में 'झिझक' नहीं पालेगा, लेकिन उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा यह कदम 'एकतरफा' तरीके से नहीं उठाया जा सकता है.

भारती एयरटेल के अध्यक्ष मित्तल (Bharti Airtel Chairman Mittal) ने कहा, 'यह कहना कि दूरसंचार उद्योग थोड़ी परेशानी में है, वास्तव में यह यथास्थिति को कमतर बताया जाना है. यह बहुत अधिक दबाव में है. मुझे उम्मीद है कि सरकार, अधिकारी और दूरसंचार विभाग इस मुद्दे पर ध्यान देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दूरसंचार क्षेत्र में कम से कम तीन परिचालकों के बने रहेंगे और उनके माध्यम से भारत का डिजिटल सपना पूरा हो सके. वह भारती ग्लोबल और ब्रिटेन सरकार की अगुवाई वाली उपग्रह संचार कंपनी वनवेब के एक आभासी कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- सुनील मित्तल ने दिए मोबाइल प्लान महंगे होने के संकेत

मित्तल ने कहा कि भारती एयरटेल ने शेयर पूंजी और बॉन्ड के माध्यम से समय पर और पर्याप्त रूप से धन जुटाया है, और कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में बाजार की सेवा करने के लिए मजबूती से खड़ी है.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार उद्योग को 5-जी सेवाओं को शुरू करने और भारत के डिजिटल सपने को पूरा करने के लिए स्वस्थ बने रहने की जरूरत है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी दरें बढ़ाने के बारे में विचार करेगी, मित्तल ने कहा, 'हम इसे करने में संकोच नहीं करेंगे, लेकिन यह एकतरफा नहीं किया जा सकता है.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र के अग्रणी व्यक्ति, सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने गुरुवार को कहा कि दूरसंचार उद्योग जबरदस्त दबाव में है और उम्मीद है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कम से कम तीन परिचालक बाजार में बने रहें और भारत का डिजिटल क्षेत्र का सपना पूरा हो.

मित्तल ने स्वीकार किया कि दूरसंचार शुल्कों को बढ़ाने की जरूरत है और एयरटेल इस संबंध में 'झिझक' नहीं पालेगा, लेकिन उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा यह कदम 'एकतरफा' तरीके से नहीं उठाया जा सकता है.

भारती एयरटेल के अध्यक्ष मित्तल (Bharti Airtel Chairman Mittal) ने कहा, 'यह कहना कि दूरसंचार उद्योग थोड़ी परेशानी में है, वास्तव में यह यथास्थिति को कमतर बताया जाना है. यह बहुत अधिक दबाव में है. मुझे उम्मीद है कि सरकार, अधिकारी और दूरसंचार विभाग इस मुद्दे पर ध्यान देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दूरसंचार क्षेत्र में कम से कम तीन परिचालकों के बने रहेंगे और उनके माध्यम से भारत का डिजिटल सपना पूरा हो सके. वह भारती ग्लोबल और ब्रिटेन सरकार की अगुवाई वाली उपग्रह संचार कंपनी वनवेब के एक आभासी कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- सुनील मित्तल ने दिए मोबाइल प्लान महंगे होने के संकेत

मित्तल ने कहा कि भारती एयरटेल ने शेयर पूंजी और बॉन्ड के माध्यम से समय पर और पर्याप्त रूप से धन जुटाया है, और कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में बाजार की सेवा करने के लिए मजबूती से खड़ी है.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार उद्योग को 5-जी सेवाओं को शुरू करने और भारत के डिजिटल सपने को पूरा करने के लिए स्वस्थ बने रहने की जरूरत है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी दरें बढ़ाने के बारे में विचार करेगी, मित्तल ने कहा, 'हम इसे करने में संकोच नहीं करेंगे, लेकिन यह एकतरफा नहीं किया जा सकता है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.