नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन में खाली हो रहे खजाने की सेहथ ठीक करने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में भारी वृद्धि कर दी है.
ऐतिहासिक उच्च स्तरों द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क स्तर बढ़ाने के सरकार के मंगलवार शाम के फैसले ने ऑटो ईंधन के खुदरा मूल्य पर टैक्स को 70 प्रतिशत के करीब ला दिया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते सेवा गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आयीं: पीएमआई
पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के दिल्ली सरकार के 4 मई के फैसले के बाद कीमत में 30% की बढ़ोतरी हुई है. दोनों उत्पादों पर राज्य कर की दर क्रमशः 16.44 रुपये और 16.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
इसी तरह, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये और 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के मंगलवार के केंद्र के फैसले ने क्रमशः खुदरा कीमतों पर इस कर के घटक को पेट्रोल पर 32.98 रुपये और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर कर दिया था.
(आईएएनएस)