ETV Bharat / business

सेंसेक्स 673, निफ्टी 179 अंक की तेजी के साथ हुआ बंद, रुपया 29 पैसे हुआ कमजोर - रुपया में 29 पैसे की गिरावट

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 672.71 अंक की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 179.55 अंक की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ. वहीं, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 74.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

BSE Sensex
सूचकांक सेंसेक्स
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:34 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और चौतरफा लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 673 अंक उछला और एनएसई का निफ्टी 17,800 अंक के ऊपर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और अंत में 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक रहे. दूसरी तरफ सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और डॉ. रेड्डीज में नुकसान रहा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'अमेरिकी शेयर बाजार नये साल के पहले कारोबारी दिवस में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. यह वैश्विक शेयर बाजारों के लिये लाभदायक साबित हुआ है.'

उन्होंने कहा कि अगर विदेशी संस्थागत निवेशकों की सोमवार को वित्तीय खासकर प्रमुख बैंकों में लिवाली अगर उनकी रुचि को लेकर कोई संकेत है, तो यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती है. विजयकुमार ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर हालांकि चिंता का कारण है. लेकिन बाजार का मत है कि इसका आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंका नहीं है.

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन की चिंता से एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 575.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

रुपया में 29 पैसे की गिरावट

विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 29 पैसे की हानि दर्शाता 74.57 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारी सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप और आर्थिक पुनरुद्धार पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ने के साथ-साथ कच्चे तेल की मजबूत होती कीमतों के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.49 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.46 और नीचे में 74.61 तक गया. अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 29 पैसे की गिरावट के साथ 74.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इसका पिछला बंद भाव 74.28 प्रति डॉलर था.

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 96.23 हो गया. वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.29 डॉलर प्रति बैरल हो गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 672.71 अंक की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ.

वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर, 2021 में भारत का निर्यात सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में आयात भी 38 प्रतिशत बढ़कर 59.27 अरब डॉलर का हो गया. वहीं कच्चे तेल का आयात 65.17 प्रतिशत बढ़कर 15.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और चौतरफा लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 673 अंक उछला और एनएसई का निफ्टी 17,800 अंक के ऊपर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और अंत में 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक रहे. दूसरी तरफ सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और डॉ. रेड्डीज में नुकसान रहा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'अमेरिकी शेयर बाजार नये साल के पहले कारोबारी दिवस में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. यह वैश्विक शेयर बाजारों के लिये लाभदायक साबित हुआ है.'

उन्होंने कहा कि अगर विदेशी संस्थागत निवेशकों की सोमवार को वित्तीय खासकर प्रमुख बैंकों में लिवाली अगर उनकी रुचि को लेकर कोई संकेत है, तो यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती है. विजयकुमार ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर हालांकि चिंता का कारण है. लेकिन बाजार का मत है कि इसका आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंका नहीं है.

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन की चिंता से एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 575.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

रुपया में 29 पैसे की गिरावट

विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 29 पैसे की हानि दर्शाता 74.57 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारी सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप और आर्थिक पुनरुद्धार पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ने के साथ-साथ कच्चे तेल की मजबूत होती कीमतों के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.49 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.46 और नीचे में 74.61 तक गया. अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 29 पैसे की गिरावट के साथ 74.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इसका पिछला बंद भाव 74.28 प्रति डॉलर था.

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 96.23 हो गया. वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.29 डॉलर प्रति बैरल हो गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 672.71 अंक की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ.

वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर, 2021 में भारत का निर्यात सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में आयात भी 38 प्रतिशत बढ़कर 59.27 अरब डॉलर का हो गया. वहीं कच्चे तेल का आयात 65.17 प्रतिशत बढ़कर 15.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.