ETV Bharat / business

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 13,900 अंक के पार

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं. इनके विपरीत एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस नुकसान में रहीं.

शेयर बाजार
शेयर बाजार
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:14 PM IST

मुंबई : आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट से शुक्रवार को वापसी की. बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 403.16 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,277.52 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 118.65 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,936.20 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं.

इनके विपरीत एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस नुकसान में रहीं. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,917.76 अंक और निफ्टी 827.15 अंक गिरा था.

विश्लेषकों का मानना ​​है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी गयी.

पढ़ें : रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को दी ई कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी

सरकार शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2020-21 को पेश करने वाली है. इसके बाद सोमवार यानी एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया जायेगा.

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 3,712.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की.

शुक्रवार को कारोबार के दौरान एशियाई बाजार तेजी में चल रहे थे. हालांकि यह सप्ताह पिछले कई महीनों का सबसे खराब रहने वाला है. इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.18 प्रतिशत बढ़कर 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

मुंबई : आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट से शुक्रवार को वापसी की. बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 403.16 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,277.52 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 118.65 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,936.20 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं.

इनके विपरीत एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस नुकसान में रहीं. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,917.76 अंक और निफ्टी 827.15 अंक गिरा था.

विश्लेषकों का मानना ​​है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी गयी.

पढ़ें : रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को दी ई कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी

सरकार शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2020-21 को पेश करने वाली है. इसके बाद सोमवार यानी एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया जायेगा.

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 3,712.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की.

शुक्रवार को कारोबार के दौरान एशियाई बाजार तेजी में चल रहे थे. हालांकि यह सप्ताह पिछले कई महीनों का सबसे खराब रहने वाला है. इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.18 प्रतिशत बढ़कर 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.