नई दिल्ली: भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों को इथियोपियाई एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रतिबंधित कर दिया. जिसके बाद स्पाइसजेट के शेयरों ने बीएसई में बुधवार को सुबह के कारोबार में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
मंगलवार रात नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बोइंग 737 मैक्स विमान को तुरंत जमीन पर उतारने के अपने फैसले की घोषणा की. इथियोपिया एयरलाइंस द्वारा संचालित 737 मैक्स 8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद यह फैसला आया.
ये भी पढ़ें-भारत में शाम चार बजे तक रोक दिया जाएगा बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन
इस घोषणा के बाद स्पाइसजेट के शेयर 74 रुपये के कमजोर होकर खुले. फिर यह 72.50 रुपये के इंट्रा-डे के निचले स्तर पर चला गया, जो कि पिछले स्टॉक 78.80 रुपये के मुकाबले 7.99 प्रतिशत कम है.
जेट एयरवेज के शेयरों में भी इसी तरह की प्रवृत्ति देखी गई. शेयर 241.70 रुपये पर खुला. फिर बीएसई पर 245.65 रुपये के अपने अंतिम समापन मूल्य पर 3.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 236.70 रुपये पर पहुंच गया. स्पाइसजेट के बेड़े में ऐसे करीब 12 विमान हैं. जेट एयरवेज के पास पांच हैं, जो पहले से ही ग्राउंडेड हैं.
स्पाइसजेट ने बुधवार को एक बयान में कहा, "बोइंग 737 मैक्स पर नियामक निर्देश के अनुसार, स्पाइसजेट ने पहले ही अपने मैक्स बेड़े की ग्राउंडिंग शुरू कर दी है.
(भाषा)