मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को चौथे सत्र में जारी रहा. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंकों से ज्यादा टूटा औैर निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.
सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 273.93 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 51,050.76 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 78.75 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15,040.20 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 86.67 अंकों की कमजोरी के साथ 51,238.02 पर खुला 51,049.85 तक फिसला.
पढ़ें- अमेजन वैश्विक अपराधी, तुरंत बैन करे सरकार : कैट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 44.15 अंकों की कमजोरी के साथ 15,074.80 पर खुला और 15,083.30 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 15,033.45 पर आ गया.
जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से भारतीय बाजार में कारोबारी रुझान मंद बना हुआ है. लंबी अवधि के बांड का यील्ड बढ़ने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई है.