ETV Bharat / business

500 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, आरआईएल, इंफोसिस, एसबीआई में तेजी - sensex

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा है. आरआईएल, इंफोसिस, एसबीआई में तेजी देखी गई है.

sensex
sensex
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक बढ़ गया.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 513.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 41,129.98 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 143.20 अंक या 1.20 प्रतिशत चढ़कर 12,051.70 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

दूसरी ओर ओएनजीसी और टाइटन में गिरावट देखने को मिली.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 355.01 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 40,616.14 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 95 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढ़ें :- सेंसेक्स 355 अंक उछला, निफ्टी ने फिर 11,900 का स्तर हासिल किया

रिलायंस सिक्योरिटीज के संस्थागत कारोबार प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे बेहद नजदीकी होने के बावजूद वॉल स्ट्रीट में लगातार तीसरे दिन तेजी है.

उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार अब वैश्विक संकेतों के आधार पर मजबूत होते हुए दिख रहे हैं, और बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है.

मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक बढ़ गया.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 513.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 41,129.98 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 143.20 अंक या 1.20 प्रतिशत चढ़कर 12,051.70 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

दूसरी ओर ओएनजीसी और टाइटन में गिरावट देखने को मिली.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 355.01 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 40,616.14 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 95 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढ़ें :- सेंसेक्स 355 अंक उछला, निफ्टी ने फिर 11,900 का स्तर हासिल किया

रिलायंस सिक्योरिटीज के संस्थागत कारोबार प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे बेहद नजदीकी होने के बावजूद वॉल स्ट्रीट में लगातार तीसरे दिन तेजी है.

उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार अब वैश्विक संकेतों के आधार पर मजबूत होते हुए दिख रहे हैं, और बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.