मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बीच शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चलने से यहां बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 894 अंक की भारी गिरावट आई. इसके अलावा निजी क्षेत्र के येस बैंक पर नियामकीय अंकुशों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,459 अंक तक नीचे आ गया था. अंत में यह 893.99 अंक या 2.32 प्रतिशत के नुकसान से 37,576.62 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 279.55 अंक या 2.48 प्रतिशत के नुकसान से 10,989.45 अंक पर आ गया.
येस बैंक के शेयर गिरे 55 फीसदी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के येस बैंक पर कई तरह के अंकुश लगाते हुए प्रत्येक खाते पर निकासी की सीमा 50,000 रुपये मासिक तय कर दी. इसके अलावा बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया गया है. इससे येस बैंक का शेयर 55 प्रतिशत टूट गया.
बैंक कोई नया ऋण नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्ज का नवीकरण कर सकेगा. इसके अलावा वह किसी तरह का निवेश या किसी तरह के भुगतान की भी अनुमति नहीं दे सकेगा.
ये भी पढ़ें: अगर आपका येस बैंक में है खाता- तो ये खबर आपके लिए है
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक छह प्रतिशत नीचे आया. एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर बजाज आटो, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में लाभ रहा.
वैश्विक बाजार
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की दो प्रतिशत से अधिक टूट गए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे.
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.54 प्रतिशत के नुकसान से 48.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 32 पैसे टूटकर 73.24 प्रति डॉलर पर चल रहा था.
सोना 773 रुपये चढ़ा, चांदी 192 रुपये मजबूत
कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच निवेशकों का निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने की ओर रुख बना हुआ है. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 773 रुपये की लंबी छलांग के साथ 45,343 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने की तर्ज पर चांदी भी 192 रुपये की बढ़त के साथ 48,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में यह 47,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 773 रुपये की बढ़त के साथ 45,300 रुपये के स्तर को पार कर गया. रुपया भी 23 पैसे के नुकसान में था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,678 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 17.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की 3.28 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी
शेयर बाजारों में शुक्रवार को चली जोरदार बिकवाली के बाद आई गिरावट से निवेशकों की 3.28 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों के सेंसेक्स की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,28,684.5 करोड़ रुपये घटकर 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये रह गया.
(पीटीआई-भाषा)