मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह लगातार तेजी का दौर बना हुआ है और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपनी रिकॉर्ड उंचाई के करीब पहुंच गया है और निफ्टी में भी जोरदार उछाल आया है.
विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 293 अंक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के नए रिकॉर्ड स्तर 40,344.99 अंक पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह 77 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में मजबूत रुख के साथ 77.18 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,129.05 अंक पर बंद हुआ.
बड़ी कंपनियों इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस में तेजी के बीच सेंसेक्स नए रिकॉर्ड पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें- दरारें मिलने के बाद 50 विमानों को खड़ा किया गया: बोइंग
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.45 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,879.55 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, येस बैंक और सनफार्मा के शेयर लाभ में थे.
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टेकएम, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.