मुंबई : इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 444.17 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 52,642.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 129.15 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 15,761.25 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में हुई. इसके अलावा टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और डॉ रेड्डीज में गिरावट देखी गई.
पिछले सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स 354.89 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,198.51 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 120.30 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 15,632.10 पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 15,700 से नीचे
शेयर बाजार बुधवार को बकरीद के मौके पर बंद रहे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.