मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान जारी रहा.
बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला. एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,039.25 तक उछला.
हालांकि सेंसेक्स 10.33 बजे पिछले सत्र से 199.43 अंकों यानी 0.50 की तेजी के साथ 40,031.40 पर बना हुआ था. निफ्टी भी 66.65 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 12,012.55 पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान
कारोबार के आंरभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,998.91 पर खुला और 40,122.34 तक उछला, जबकि निचला स्तर 39,941.19 भी पिछले सत्र की क्लोजिंग 39,831.97 से ऊपर रहा. सेंसेक्स 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आए रुझानों से उत्साहित होकर 40,124.96 तक उछला था,जोकि इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है.
नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तेजी के साथ 11,999.80 पर खुला और करोबार के दौरान 12,039.25 तक उछला, जबकि निचला स्तर 11,985.25 रहा जोकि पिछली क्लोजिंग 11,945.90 से ऊपर है. निफ्टी ने 23 मई को रिकॉर्ड 12,041.15 की उंचाई को छुआ था.
फिर 40,000 से ऊपर उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पार
बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला. एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,039.25 तक उछला.
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान जारी रहा.
बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला. एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,039.25 तक उछला.
हालांकि सेंसेक्स 10.33 बजे पिछले सत्र से 199.43 अंकों यानी 0.50 की तेजी के साथ 40,031.40 पर बना हुआ था. निफ्टी भी 66.65 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 12,012.55 पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान
कारोबार के आंरभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,998.91 पर खुला और 40,122.34 तक उछला, जबकि निचला स्तर 39,941.19 भी पिछले सत्र की क्लोजिंग 39,831.97 से ऊपर रहा. सेंसेक्स 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आए रुझानों से उत्साहित होकर 40,124.96 तक उछला था,जोकि इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है.
नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तेजी के साथ 11,999.80 पर खुला और करोबार के दौरान 12,039.25 तक उछला, जबकि निचला स्तर 11,985.25 रहा जोकि पिछली क्लोजिंग 11,945.90 से ऊपर है. निफ्टी ने 23 मई को रिकॉर्ड 12,041.15 की उंचाई को छुआ था.
फिर 40,000 से ऊपर उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पार
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान जारी रहा.
बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला. एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,039.25 तक उछला.
हालांकि सेंसेक्स 10.33 बजे पिछले सत्र से 199.43 अंकों यानी 0.50 की तेजी के साथ 40,031.40 पर बना हुआ था. निफ्टी भी 66.65 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 12,012.55 पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें-
कारोबार के आंरभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,998.91 पर खुला और 40,122.34 तक उछला, जबकि निचला स्तर 39,941.19 भी पिछले सत्र की क्लोजिंग 39,831.97 से ऊपर रहा. सेंसेक्स 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आए रुझानों से उत्साहित होकर 40,124.96 तक उछला था,जोकि इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है.
नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तेजी के साथ 11,999.80 पर खुला और करोबार के दौरान 12,039.25 तक उछला, जबकि निचला स्तर 11,985.25 रहा जोकि पिछली क्लोजिंग 11,945.90 से ऊपर है. निफ्टी ने 23 मई को रिकॉर्ड 12,041.15 की उंचाई को छुआ था.
Conclusion: