ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ

कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 121.67 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.95 अंक पर रहा. व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 45.05 या 0.37 प्रतिशत नीचे रहकर 12,043.50 अंक रहा.

सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 11:57 AM IST

मुंबई: बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत के बीच कारोबार की शुरुआत आज सतर्क रुख में हुई. कारोबारी और निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसले की प्रतीक्षा है. बीएसई के संवेदी सूचकांक में आज कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई.

कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 121.67 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.95 अंक पर रहा. व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 45.05 या 0.37 प्रतिशत नीचे रहकर 12,043.50 अंक रहा.

ये भी पढ़ें: फिर 40,000 से ऊपर उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पा…

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टैक., टीसीएस, हीरो मोटोकार्प, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बजाज आटो, एचयूएल और मारुति के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही. इसके विपरीत यस बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, लार्सन एण्ड टुब्रो, टाटा मोटर्स और आईटीसी में 2.64 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई.

बीएसई का संवेदी सूचकांक इससे पहले सोमवार को 553.42 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 40,267.62 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 165.75 अंक यानी 1.39 प्रतिशत बढ़कर 12,088.55 अंक पर पहुंच गया.

मुंबई: बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत के बीच कारोबार की शुरुआत आज सतर्क रुख में हुई. कारोबारी और निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसले की प्रतीक्षा है. बीएसई के संवेदी सूचकांक में आज कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई.

कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 121.67 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.95 अंक पर रहा. व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 45.05 या 0.37 प्रतिशत नीचे रहकर 12,043.50 अंक रहा.

ये भी पढ़ें: फिर 40,000 से ऊपर उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पा…

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टैक., टीसीएस, हीरो मोटोकार्प, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बजाज आटो, एचयूएल और मारुति के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही. इसके विपरीत यस बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, लार्सन एण्ड टुब्रो, टाटा मोटर्स और आईटीसी में 2.64 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई.

बीएसई का संवेदी सूचकांक इससे पहले सोमवार को 553.42 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 40,267.62 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 165.75 अंक यानी 1.39 प्रतिशत बढ़कर 12,088.55 अंक पर पहुंच गया.

Intro:Body:

मुंबई: बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत के बीच कारोबार की शुरुआत आज सतर्क रुख में हुई. कारोबारी और निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसले की प्रतीक्षा है. बीएसई के संवेदी सूचकांक में आज कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई.

कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 121.67 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.95 अंक पर रहा. व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 45.05 या 0.37 प्रतिशत नीचे रहकर 12,043.50 अंक रहा.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टैक., टीसीएस, हीरो मोटोकार्प, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बजाज आटो, एचयूएल और मारुति के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही. इसके विपरीत यस बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, लार्सन एण्ड टुब्रो, टाटा मोटर्स और आईटीसी में 2.64 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई.

बीएसई का संवेदी सूचकांक इससे पहले सोमवार को 553.42 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 40,267.62 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 165.75 अंक यानी 1.39 प्रतिशत बढ़कर 12,088.55 अंक पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.