मुंबई: नीतिगत दरों की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक की द्विमासिक बैठक से पहले वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों के चढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में लगभग 300 अंक की बढ़त देखी गयी.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 297.05 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की उछाल के साथ 40,011.25 अंक पर चल रहा है. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 80.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,003.50 अंक पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: जीएमआर इंफ्रा को चौथी तिमाही में 2,341 करोड़ रुपये का नुकसा…
सेंसेक्स शुक्रवार को 117.77 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,714.20 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 23.10 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 11,922.80 अंक पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में सोमवार को हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचयूएल, एचडीएफसी ट्विन्स, पावरग्रिड, टीसीएस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. वहीं, ओएनजीसी, येस बैंक, टाटा मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं आरआईएल के शेयर 1.77 प्रतिशत तक लुढ़क गए.
उम्मीद है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बृहस्पतिवार को अपनी द्विमासिक नीतियों की घोषणा करेगा. केंद्रीय बैंक ने पिछली दो समीक्षा बैठकों में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी.
इसी बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 676.15 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक ने 394.09 करोड़ रुपये की लिवाली की. अन्य एशियाई बाजारों में चीन, जापान और कोरिया में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले.