मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11:40 बजे 251.02 अंकों की गिरावट के साथ 39,199.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 87.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,735.60 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.29 अंकों की मजबूती के साथ 39,514.36 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,844.00 पर खुला.
ये भी पढ़ें- भारत में वेतन की दिक्कत है, नौकरी की नहींः मोहनदास पई
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही थी. बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289.29 अंकों यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,452.07 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी कारोबार के अंत में 90.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी लुढ़ककर 1,823.30 पर बंद हुआ था.