मुंबई: विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों का मनोबल ठंडा रहा जिससे सेंसेक्स 273.74 अंक टूट गया और निफ्टी भी 11,000 के स्तर से नीचे फिसल कर 10,967.85 पर आ गया.
हालांकि बाद में दोनों प्रमुख शेयर सूचकांकों में थोड़ी रिकवरी आई. सुबह 11.39 बजे सेंसेक्स 273.74 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 37,178.10 पर काराबार कर रहा था
जबकि निफ्टी भी 78.28 अंकों यानी 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,967.85 पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें - मंत्रिमंडल ने सिंगल ब्रांड रिटेल, डिजिटल मीडिया के लिए एफडीआई नियमों में दी ढील
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अगस्त डेरिवेटिव्स की समाप्ति से पहले बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 274 अंक गिर गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 37,381.80 पर खुलने के बाद 37,191.79 तक लुढ़क गया. हालांकि बाद में रिकवरी आई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,451.84 पर बंद हुआ था.
आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 935.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 359.32 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे. एशिया के अन्य बाजारों में, शंघाई, हांगकांग, कोरिया और जापान में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 10,996.05 पर खुला और 10,965.50 तक फिसला. पिछले सत्र में निफटी 11,046.10 पर बंद हुआ था.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक वार्ता शुरू करने को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं होने से बनी असमंजस की स्थिति और वैश्विक आर्थिक विकास की चिंता के बीच प्रमुख एशियाई बाजार में कमजोरी का माहौल रहा, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी आरंभिक कारोबार के दौरान दिखा.