नई दिल्ली: सेबी ने कोविड- 19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच ब्रोकरों से लिये जाने वाले कारोबार शुल्क को आधा कर दिया है. इसके साथ ही सार्वजनिक निर्गमों, राइट इश्युओं और शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) के लिये सौंपे जाने वाले दस्तावेजों पर भी शुल्क में कटौती की है.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 8 मई की अधिसूचना में कहा है कि ब्रोकरों के लिये कारोबार शुल्क में मौजूद शुल्क ढांचे में 50 प्रतिशत कटौती की गई है. यह कटौती जून 2020 से लेकर मार्च 2021 तक लागू रहेगी. शुल्क में की गई इस कटौती का लाभ स्वत: ही निवेशकों को भी दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से टूटी नेट हाउस किसानों की कमर, 100 दिन में लाखों के नुकसान का अनुमान
नियामक ने कहा है कि शेयरों के नकद वर्ग, इक्विटी, मुद्रा, ब्याज दर के वायदा एवं विकल्प खंड तथा जिंस बाजार (कृषि जिंस के वायदा एवं विकल्प को छोड़कर) में किये जाने वाले वायदा एवं विकल्प कारोबार पर एक जून 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि के दौरान प्रत्येक शेयर ब्रोकर को मौजूदा गणना के हिसाब से बनने वाली फीस का 50 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा. बाजार बंद होने के बाद किये जाने वाले सौदों पर भी यह छूट लागू होगी.
बाजार नियामक ने कहा है कि इसके साथ ही सार्वजनिक निर्गम, राइट इश्यू और निवेशकों से वापस खरीदे जाने वाले बॉयबैंक निर्गम के लिये दाखिल किये जाने वाले दस्तावेजों पर लगने वाली मौजूदा फीस में भी 50 प्रतिशत कटौती की गई है. यह छूट एक जून 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के दौरान दाखिल किये जाने वाले दस्तावेजों पर उपलब्ध होगी.
शेयरों की वापस खरीद यानी बॉयबैक के मामले में नियामक ने 10 करोड़ रुपये तक के मसौदा दस्तावेज को दखिल करने पर ढाई लाख रुपये का शुल्क लिया जायेगा. वहीं दस करोड़ से अधिक लेकर 1,000 करोड़ रुपये तक के ऐसे इश्यू पर उसके आकार का 0.25 प्रतिशत शुल्क लिया जायेगा. बायबैंक इश्यू का आकार यदि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ तो उस पर पेशकश के आकार के एक हिस्सा के साथ ढाई करोड़ रुपये का शुल्क वसूला जायेगा.
वहीं सेबी ने सार्वजनिक निर्गम के मामले में 10 करोड़ रुपये तक के आकार के निर्गम पर मसौदा दस्तावेज दाखिल करने पर शुल्क को 50 प्रतिशत घटाकर 25,000 रुपये कर दिया. वहीं राइट इश्यू के मामले में 10 करोड़ रुपये तक के राइट इश्यू पर शुल्क को 25,000 रुपये से घटाकर 12,500 रुपये कर दिया गया है. दस करोड़ रुपये से अधिक के ऐसे इश्युओं पर भी शुल्क को आधा कर दिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)