मुंबई : घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के सकारात्मक रुख के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 73.16 पर पहुंच गया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (interbank forex market) में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 73.20 पर खुली, फिर बढ़त दर्ज करते हुए 73.16 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त को दर्शाता है.
पढ़ें- शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा
बता दें कि रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 90.47 पर आ गया.
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (global oil benchmark brent crude) वायदा 0.29 प्रतिशत बढ़कर 73.07 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (foreign institutional investors) ने सोमवार को सकल आधार पर 503.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
(भाषा)