नई दिल्ली : उत्कृष्ट बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में नई बुलेट ट्रायल वर्क्स रेप्लिका रेंज लॉन्च की है.
बुलेट ट्रायल 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये है, जबकि बुलेट ट्रायल 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
बाइक्स में डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ट्रिम किए गए मडगार्ड, सिंगल सीट और लगेज कैरियर जैसे कई फीचर हैं.
रॉयल एनफील्ड ग्लोबल हेड, उत्पाद रणनीति और औद्योगिक डिजाइन मार्क वेल्स ने कहा कि "द बुलेट ट्रायल 2019 मोटरसाइकिल, जॉनी ब्रिटैन की ट्रायल्स मोटरसाइकिल से प्रेरित है, जिसने 1948-1965 के बीच 50 से अधिक चैंपियनशिप जीती थीं और यह हमारे सेमिनल डिजाइन और इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है जिसने 1949 में बुलेट के साथ पहली बार स्विनगार्म पेश किया."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल भारत में रॉयल एनफील्ड के उत्साही लोगों के बीच पसंद की जाएगी."
बुलेट ट्रायल 500 498cc इंजन द्वारा संचालित है, जबकि बुलेट ट्रायल 350 एक 348cc पॉवरट्रेन द्वारा संचालित है. रॉयल एनफील्ड इस साल सभी प्रमुख बाजारों में वैश्विक स्तर पर बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें : ब्राजील, मेक्सिको से तेल का आयात बढ़ा सकता है भारत