नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही.
देश की राजधानी दिल्ली में इन तीन दिनों में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से लुढ़क कर 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. ब्रेंट क्रूड में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें - अमेरिका से कारोबार के मामले में मेक्सिको और कनाडा से भी पिछड़ा चीन
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
कच्चा तेल महंगा होने से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर वृद्धि देखने को मिल सकती है क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का तकरीबन 84 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव बढ़ने से देश में तेल का आयात महंगा होगा जिसके कारण तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को बाध्य होगी.