नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते 15 दिनों में दो रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट से तेल आयात सस्ता हो गया है, इसलिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपए प्रति लीटर की वृद्धि के बावजूद दोनों वाहन ईधनों के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है.
तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 12 पैसे जबकि मुंबई में 11 पैसे प्रति लीटर कटौती की. वहीं, डीजल की कीमत में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 14 पैसे, जबकि चेन्नई में 15 पैसे की कटौती की गई है.
ये भी पढ़ें- येस बैंक को दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में हुआ 18,564 करोड़ रुपये का घाटा
पेट्रोल और डीजल का दाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 महीने से ज्यादा समय के निचले स्तर पर आ गया है. दिल्ली में पेट्रोल 69.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले 13 जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में घटकर 62.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले नौ जनवरी 2019 को दिल्ली में डीजल 62.24 रुपए प्रति लीटर था.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 69.75 रुपये, 72.45 रुपये, 75.46 रुपये और 72.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.44 रुपये, 64.77 रुपये, 65.37 रुपये और 65.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस महीने कच्चे तेल के दाम में अब तक करीब 15 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आ चुकी है. दो मार्च को ब्रेंट क्रूड का भाव आईसीई पर जहां 51.90 डॉलर प्रति बैरल था, वहीं बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड का वायदा सौदा 34.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
(आईएएनएस)