नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है. पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93.94 रुपये है, जबकि डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपये और डीजल की कीमत 92.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पढ़ें- 5जी पर वर्चुअल समिट की मेजबानी करेंगे रियलमी, क्वालकॉम
हरियाणा में पेट्रोल का दाम 91.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल का दाम बढ़कर 84.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, चंडीगढ़ में डीजल 84.55 रुपये और पेट्रोल का दाम बढ़कर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर | डीजल | पेट्रोल |
दिल्ली | 84.89 | 93.94 |
मुंबई | 92.17 | 100.19 |
कोलकाता | 87.74 | 93.97 |
चेन्नई | 89.65 | 95.51 |
बता दें कि शुक्रवार (28 मई) को तेल के दाम स्थिर रहे, जबकि इससे एक दिन पहले सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया था.